Online fraud : सावधान! फर्जी ई-कॉमर्स साइट से ऐसे हो रही लोगों के साथ ठगी, ठगों के पास घर का पता भी मौजूद

Indore fraud news

Online fraud : फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ठग अब नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। इतना ही नहीं इन दिनों फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट लोगों को ठगी का शिकार बना रही है। अब सोचने वाली बात यह है कि इन फर्जी वेबसाइट के पास आम लोगों के मोबाइल नंबर और एड्रेस कहां से पहुंचे? क्योंकि ठग लोगों के घर पर अब पत्र भेज रहे हैं और कॉल भी लगा रहे है। ये पत्र कुरियर व स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। इन पत्रों में इनाम जितने की जानकारी दी जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को झांसे में लेकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।

इन मामलों के बढ़ने के बाद अब पुलिस खुद लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि ठगों द्वारा पत्र भेजे जा रहे हैं जिसमें इनाम की जानकारी देकर लोगों से उनके बैंक अकाउंट और जानकारियां मांगी जा रही है। इसके लिए एक फॉर्मेट भी दिया गया है। जिसको भर कर मंगवाया जा रहा है। बड़ी बात तो ये है कि जो पत्र भेजे जा रहे है उसमें मोबाइल नंबर भी दिया जा रहा है। जिसमें ये सब जानकारियां मांगी जा रही है। हालांकि जो पत्र भेजे जा रहे है उसमें अभी कोलकाता का अड्रेस दिया जा रहा है।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।