JEE Mains 2 के रजिस्ट्रेशन के समय की गई गलतियां को सुधारने का मौका, NTA ने जारी की 3 लिस्ट

जेईई मेन के एक सत्र का एग्जाम होने का बाद दूसरे सत्र का भी एग्जाम अगले महीने होना है। ऐसे में यदि आपसे फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है तो उसकी जल्द ही सुधार कर लें।

Saumya Srivastava
Published on -

JEE Mains 2 Form Correction: जेईई मेन के दूसरे सत्र का एग्जाम अप्रैल महीने में होना है। इसी को लेकर एनटीए ने लेटेस्ट अपडेट दिया है। (NTA) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को लेकर जरूरी सूचना दी है। NTA ने कहा कि जेईई मेन फॉर्म भरते समय यदि छात्रों से कोई गलती हुई है तो वो उसे सुधार सकते हैं। साथ ही एनटीए ने बताया कि फॉर्म में आप सब कुछ नहीं सुधार सकते हैं। इसके लिए एजेंसी ने एक लिस्ट जारी किया है। उस लिस्ट के माध्यम से बताया गया है कि आप भरे गए फॉर्म में क्या सुधार कर सकते हैं।

फॉर्म करेक्शन का मिलेगा मौका

यदि आपसे जेईई मेन्स का फॉर्म भरते समय गलती हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि एनटीए ने गलती सुधारने के लिए मौका दिया है। भरे हुए फॉर्म में गलती सुधारने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। फॉर्म करेक्शन विंडो को कल यानी 6 मार्च को खुला जाएगा। लिस्ट के माध्यम से जानते है कि आप किन चीजों में सुधार कर सकते हैं।

List 1: 1 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023 के बीच रजिस्टर करने वाले इन चीजों में सुधार कर सकते हैं।

पश्न पत्र की भाषा
स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी
जेईई मेन के लिए एग्जाम सिटी
एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल
कैटेगरी
फीस पेमेंट

List 2: 1 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2024 के बीच सिर्फ सेशन 1 के लिए रजिस्टर करने वाले

पश्न पत्र की भाषा
स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी
जेईई मेन एग्जाम सिटी (क्लास 10 और क्लास 12)
कैटेगरी
फीस पेमेंट

List 3: ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने सेशन 2 के लिए 2 फरवरी से 4 मार्च 2024 के बीच अप्लाई किया है

एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल
जन्म तिथि
जेंडर
कैटेगरी
सब कैटेगरी
हस्ताक्षर
पेपर
साथ ही इनमें से कोई एक कैंडिडेट का नाम/ पिता/ माता का नाम

जानें किन चीजों में सुधार नहीं कर सकते हैं

जेईई मेन के दूसरे सत्र का एग्जाम देने वाले अभ्यार्थी मोबाइल नंबर को नहीं बदल सकते हैं। इसके साथ वो ईमेल एड्रेस में भी परिवर्तन नहीं कर सकते हैं। कैंडिडेट अपनी फोटो के साथ पता को भी नहीं बदल सकते है। इन सब के अलावा पहली
और दूसरी लिस्ट में किसी भी तरह का बदलान करने के लिए आपको अलग से फीस देनी होगी। फीस देने के बाद ही आपने जो करेक्शन की है वो मान्य होगी।

 


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News