कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, नियम पर मंत्रालय का आदेश जारी, पेंशन में वृद्धि, एरियर का होगा भुगतान, 4 किस्तों में खाते में आएगी राशि

old pension scheme

Employees Pensioners OROP : कर्मचारी पेंशनर्स के खाते में जल्द बड़ी राशि देखने को मिलेगी। दरअसल वन रैंक वन पेंशन पर सरकार को भुगतान करने के लिए मार्च तक का समय दिया गया है। हालांकि मार्च में पेंशनर्स के खाते में बकाया पेंशन की राशि ​भेजी जाएगी। वहीं कई किश्तों में इसका भुगतान होना है। इसके अलावा पेंशनर्स के खाते में वन रैंक वन पेंशन योजना के तहत 1 लाख से अधिक रुपए की वृद्धि देखी जाएगी। वन रैंक वन पेंशन योजना से उनके पेंशन की दरों में संशोधन हुआ है।

OROP : पेंशन का पुनरीक्षण दिनांक 01.07.2019 से प्रभावी होगा 

उपरोक्त सरकारी पत्र रक्षा पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनरों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) संशोधन को पिछली सरकार की निरंतरता में लागू करने के लिए जारी किए गए हैं। इस विषय पर आदेश दिनांक 03.02.2016 इस कार्यालय परिपत्र संख्या 555 दिनांक 04.02.2016 द्वारा परिचालित किया गया। इसमें उल्लिखित सभी कार्यान्वयन निर्देश इस आदेश पर समान रूप से लागू होंगे जब तक कि यहां विशेष रूप से निर्दिष्ट नहीं किया गया हो।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi