MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद SpiceJet ने यात्रियों को दी राहत, Air India ने भी की बड़ी घोषणा

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
गर्मियों के मौसम में बहुत से देशी विदेशी पर्यटक कम्मू कश्मीर घूमने जाते हैं और फ्लाईट की टिकट एडवांस में बुक करवा लेते हैं लेकिन अब पहलगाम में हुए हमले बाद टिकट को लेकर उनकी चिंता बढ़ गई थी जसी विमान कम्पनियों ने दूर कर दिया है ये यात्रियों के लिए बड़ी राहत है
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद SpiceJet ने यात्रियों को दी राहत, Air India ने भी की बड़ी घोषणा

Pahalgam terrorist attack SpiceJet relief : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हालात को सामान्य बनाने के प्रयास जारी हैं, जम्मू कश्मीर सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक आतंकवादियों की कायराना हरकत से आक्रोशित है, सरकारें पीड़ित परिवारों को सांत्वना दे रही है रिलीफ कैम्प में उन्हें जरूरी सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही है इस बीच विमानन कंपनी SpiceJet और Air India ने भी यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्पाइसजेट ने श्रीनगर से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। SpiceJet ने कहा है कि इस घटना के कारण 30 अप्रैल तक यात्री श्रीनगर की उड़ानों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यानि फ्री कैंसिल या री-शेड्यूल कर सकता है।

किसे मिलेगा इस छूट का लाभ 

अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर एक पोस्ट साझा करते हुए कंपनी ने लिखा यह छूट उन सभी यात्रियों के लिए है जिन्होंने 22 अप्रैल या उससे पहले श्रीनगर तक जाने या फिर श्रीनगर से जाने की बुकिंग की थी। इस राहत के अलावा खबर है कि स्पाइस जेट ने आज श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट चलाने का भी एलान किया है।

SpiceJet ने कहा हम पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं

स्पाइसजेट ने अपने बयान में ये भी कहा कि हम इस कठिन समय में पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरी संवेदना और एकजुटता के साथ खड़े हैं। स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि इस समय के हालात को देखते हुए आज श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट भी चलाई जा रही है जिससे अधिकतम यात्रियों को राहत मिल सके।

अतिरिक्त उड़ाने  

उधर एयर इंडिया ने कल ही दो अतिरिक्त उड़ाने श्रीनगर से संचालित करने की घोषणा कर दी थी ये उड़ाने आज श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए अपने निर्धारित समय पर यात्रियों को लेकर निकल गईं। इसके अलावा आज एयर इंडिया ने एक और घोषणा की है जो यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा है।

बढ़े हुए किराये पर Air India ने कही ये बात 

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया X पर लिखा-  श्रीनगर से मुंबई और दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ानों के किराए को एफोर्डेबल यानि  सीमित कर दिया गया है। बुकिंग साइटों पर दिखाए गए किसी भी बढ़े  किराए का कारण मल्टी-स्टॉप रूट या उच्च केबिन क्लास हो सकते हैं, जो संशय पैदा कर सकते हैं।

एयर इंडिया ने कहा हम यात्रियों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध

कंपनी ने कहा हम इस समय सभी यात्रियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इन क्षेत्रों में 30 अप्रैल 2025 तक कन्फर्म की गई बुकिंग वाले यात्रियों को फ्री कैंसिल या री-शेड्यूल पर पूर्ण धनवापसी भी प्रदान कर रहे हैं। कंपनी ने नंबर जारी करते हुए कहा है कि अधिक सहायता के लिए, कृपया हमारे संपर्क केंद्र से 011 69329333, 011 69329999 पर संपर्क करें।

सरकार ने दिए हैं सख्त निर्देश

आपको बता दें विमान कम्पनियों द्वारा किराया बढ़ाये जाने की खबरों के सोशल मीडिया पर आने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को श्रीनगर हवाई मार्ग पर किराया न बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।  मंत्रालय ने कहा है कि इस समय हमें पीड़ितों के साथ खड़ा रहना होगा और उन्हें अधिक सुविधा प्रदान करना होगी।