Sun, Dec 28, 2025

पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट भारत से हटाया गया, यूट्यूब चैनल से लेकर इन्फ्लुएंसर्स तक को बैन करने की उठी मांग!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पाकिस्तान पर लगातार भारत सरकार द्वारा बड़े एक्शन लिए जा रहे हैं। अब भारत में पाकिस्तान सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट X पर भी रोक लगा दी गई है। भारत सरकार अब लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है।
पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट भारत से हटाया गया, यूट्यूब चैनल से लेकर इन्फ्लुएंसर्स तक को बैन करने की उठी मांग!

पहलगाम में हुई हिंसा ने सभी को झकझोर दिया है। हर एक देशवासी में इस समय गुस्सा देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दूसरे दिन भारत ने पाकिस्तान को इसके पीछे जिम्मेदार माना। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार ने पांच बड़े निर्णय लिए। इनमें 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को रोकने का फैसला किया गया, जबकि अटारी चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया गया और वीजा सेवा भी बंद कर दी गई।

इसके अलावा पाकिस्तान के सभी नागरिकों को एक हफ्ते के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया और पांचवां व अंतिम फैसला लेते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान के दिल्ली स्थित दोनों उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 करने का निर्णय लिया।

पाकिस्तान को एक और झटका लगा

वहीं अब भारत सरकार की ओर से लिए गए इन निर्णयों के बाद पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत से हटा दिया गया है। यूट्यूब चैनल पर जितने भी टीवी सीरियल्स और शोज दिखाए जा रहे हैं, उन्हें भी अब भारत से हटा देना चाहिए। भारत में इनका प्रसारण बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा जो इंफ्लुएंसर और आर्टिस्ट भारत से पैसा कमा रहे हैं, उन्हें भी बंद करवाना चाहिए। जबकि कई लोगों का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम में या आईपीएल में जितने भी पाकिस्तानी कमेंटेटर, कोच और सपोर्ट स्टाफ हैं, उन्हें भी बैन कर देना चाहिए। इसके अलावा टेलीकास्ट और क्रिकेट ब्रॉडकास्टर्स को भी भारत से पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए।


<

h2>यूट्यूब चैनल से लेकर इन्फ्लुएंसर्स तक को बैन करने की उठी मांग!

पाकिस्तान चैनल के ट्विटर से हटाए जाने की जानकारी एनआई द्वारा शेयर की गई है। हालांकि अब यह देखना जरूरी होगा कि भारत आगे कौन से बड़े फैसले लेता है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह गुस्सा देखा जा रहा है। पहले भारत की ओर से लिए गए बड़े फैसले पाकिस्तान को बुरी तरह चुभ रहे हैं। इस आतंकी घटना के बाद भारत के साथ अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व खड़ा हुआ है। रूस ने भी इस घटना को मानवता पर हमला बताया है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

पूरा विश्व हुआ एकजुट

वहीं यूरोपियन यूनियन अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने भी आतंकी हमले की निंदा की है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आज शोक में डूबे हर भारतीय के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं जानती हूं कि भारत की भावना अटूट है। आप इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से खड़े रहेंगे और यूरोप आपके साथ खड़ा रहेगा। इसके अलावा ब्रिटेन ने भी इस हमले की निंदा की है, जबकि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी कहा है कि आज भारत में हुए आतंकी हमले ने बहुत दुख पहुंचाया है, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए हैं। इटली पीड़ित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीय लोगों के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिर करता है।