Panipuri Ban in Nepal : कोरोना (Corona) के बाद अब नेपाल की राजधानी काठमांडू में तेजी से हैजे का प्रकोप फैल रहा है। जिस वजह से नेपाल में इन दिनों पानी पुरी की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ये काठमांडू घाटी के ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी (LMC) में किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में यहां हैजे के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं बीते दिन ही 12 नए मामले हैजे के सामने आए है। जिसके बाद प्रशासन काफी ज्यादा सख्त हो गया है और पानी पुरी की ब्रिकी पर रोक लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने ये दावा किया है कि पानी पुरी के पानी में हैजे के बैक्टीरिया पाए गए जिसके बाद उसपर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर नगर पुलिस प्रमुख सीताराम ने बताया है कि काठमांडू शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों और कॉरिडोर क्षेत्रों में अब पानी पुरी नहीं बेची जाएगी। क्योंकि लगातार हैजे का खतरा बढ़ता जा रहा है।
Amla Murabba : इस आसान तरीके से घर पर बनाए टेस्टी मुरब्बा, आंखों से लेकर बालों तक के लिए है फादेमंद
इसके अलावा हैजे के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने कहा है कि काठमांडू घाटी में 7 और लोगों के हैजा से संक्रमित पाए गए है ऐसे में अब तक कुल 12 मरीज पाए जा चुके है। ऐसे में स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि हैजा के किसी भी लक्षण का अनुभव होने पर तत्काल काठमांडू या उसके पास स्थित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। इतना ही नहीं मंत्रालय ने सभी से सतर्क रहने के लिए भी कहा है।
ये इसलिए क्योंकि अतिसार, हैजा और अन्य जल जनित बीमारियां अधिकतर बारिश वाले मौसम में फैलती है। दरअसल, काठमांडू शहर में और चंद्र गिरी नगर पालिका और बुधनीलकंठा नगर पालिका में भी हैजा के नए मामले पाए गए है। जिसका इलाज सुकर राज ट्रॉपिकल एंड इनफेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल में हो रहा है। ऐसे में अभी जिनके इलाज किए गए है उनमें से 2 अभी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। उन्हें अस्पताल से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।