राज्य सरकार का बड़ा एक्शन, अभिभावक अब कहीं से भी खरीद सकेंगे स्कूल की यूनिफॉर्म और किताबें

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार, 30 मार्च को घोषणा की कि पंजाब के सभी निजी स्कूल 2022-23 के सत्र के लिए फीस नहीं बढ़ा सकते। साथ ही अभिभावकों के लिए ख़ुशी की बात यह है कि अब उन्हें किसी विशेष दुकान से कपड़े और किताबें नहीं लेनी पड़ेगी। वह अब कहीं से भी खरीद सकेंगे और स्कूल इसके लिए उन्हें बाध्य नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 31 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

सीएम भगवंत मान का यह बयान वीडियो के जरिये आया है। जिसमे उन्होंने निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। उनके इन निर्णयों का उद्देश्य – फीस वृद्धि पर रोक, किताबें और कपडे खरीदना एवं सभी के लिए शिक्षा को और अधिक किफायती बनाना है। यह सभी निर्णय जल्द ही लागु किये जायेंगे, क्योंकि नए सेशन चालू होने वाले हैं। फीस बढ़ोतरी अभी नहीं होगी, इसके लिए सभी स्कूलों के प्रधानचार्यों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया जायेगा।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya