MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पर विशेष चर्चा के दौरान लोकसभा में हंगामा, वीडी शर्मा बोले नकारात्मक राजनीति कर रहा विपक्ष, भड़के राजनाथ सिंह

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से कहा, लोगों ने आपको सरकारी संपत्ति को तोड़ने के लिए नहीं भेजा है और मैं आपसे अनुरोध करता हूं और आपको चेतावनी देता हूं कि किसी भी सदस्य को सरकारी संपत्ति को तोड़ने का विशेषाधिकार नहीं है।
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पर विशेष चर्चा के दौरान लोकसभा में हंगामा, वीडी शर्मा बोले नकारात्मक राजनीति कर रहा विपक्ष, भड़के राजनाथ सिंह

लोकसभा में आज एक बार फिर विपक्ष ने हंगामा किया, स्पीकर ओम बिरला ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को देश का गौरव बताते हुए सभी सदस्यों से सदन में विशेष चर्चा में भाग लेने का अनुरोध किया l लेकिन विपक्ष ने अपनी तय रणनीति के तहत हंगामा जारी रखा, शोरशराबे की बीच सदन की कार्यवाही को कल मंगलवार 19 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया, भारत के गौरव से जुड़े विषय पर भी विपक्ष के हंगामे पर भाजपा ने पलटवार किया है

मध्य प्रदेश के खजुराहो से भाजपा सांसद वीडी शर्मा ने विपक्ष लगातार सदन में हंगामा कर रहा है, वो सदन को बाधित कर रहा है, चेयर से उन्हें निर्देश मिलने के बाद भी स्पीकर के अनुरोध के बावजूद विपक्ष अपनी भूमिका का सही तरह से नहीं निभा रहा, आज विपक्ष के सांसदों ने फिर सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया जिसपर उन्हें चेतावनी भी दी गई।

शुभांशु शुक्ला का राजनीति से क्या लेना देना: वीडी 

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए वीडी शर्मा ने कहा विपक्ष के लोग जिस तरह की भूमिका निभा रहे है देश का नुकसान करना चाहते है ये गंभीर बात है , उन्होंने कहा जब सदन में सुभांशु शुक्ला पर कर रहा है क्योंकि वो देश का गौरव है लेकिन लेकिन विपक्ष इसका भी समर्थन नहीं कर रहा , भाजपा सांसद ने कहा शुभांशु शुक्ला का राजनीति से क्या लेना देना ? वीडी ने कहा विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है ये दुर्भाग्यजनक है।

विपक्ष का हंगामा करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण:राजनाथ 

उधर राजनाथ सिंह ने भी विपक्ष के व्यवहार की कड़ी आलोचना की है, X पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- आज लोकसभा में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और ISRO मिशन के पायलट शुभांशु शुक्ला की अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) यात्रा और उसके बाद की वापसी पर विशेष चर्चा के दौरान जिस तरह से विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन को चलने नहीं दिया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

व्यवहार आज बेहद निराशाजनक

यह चर्चा “भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम और विकसित भारत 2047 में इसकी भूमिका” विषय पर थी जो राष्ट्रीय उपलब्धि और देश के सम्मान, स्वाभिमान और भविष्य की वैज्ञानिक और राष्ट्रीय सुरक्षा की संभावनाओं से जुड़ी हुई है। इसमें जिस प्रकार से विपक्ष ने बाधा डाली, उनका व्यवहार आज बेहद निराशाजनक रहा है।

विपक्ष आलोचना व सुझाव दे सकता था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष में विकास की जिन नयी ऊंचाइयों पर पहुँच रहा है, वह अभूतपूर्व है। विपक्ष चर्चा में भाग लेकर भारत के अंतिरिक्ष कार्यक्रम की रचनात्मक समीक्षा, आलोचना व सुझाव दे सकता था, अंतरिक्ष जैसे विषय जो भारत की वैज्ञानिक और सामरिक दृष्टि से 21 वीं सदी के भविष्य में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, कम से कम उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर रखना चाहिए।