MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

124 साल की मतदाता मिंटा देवी के नाम की टीशर्ट पहनकर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले अभी पिक्चर बाकी है

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
आज INDIA ब्केलॉक पार्टियों के सांसदों ने SIR और इस वोट चोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने कहा हम झुकने वाले नहीं हैं, वोट चोरी के विरुद्ध लड़ते रहेंगे।
124 साल की मतदाता मिंटा देवी के नाम की टीशर्ट पहनकर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले अभी पिक्चर बाकी है

चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाने वाला विपक्ष लगातार मुखर होता जा रहा है, विपक्षी सांसदों ने आज भी अपना प्रदर्शन जारी रखा, संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसद आज बिहार की 124 साल की मतदाता मिंटा देवी के नाम की टी शर्ट पहनकर आये और वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया।

संसद की कार्यवाही आज भी पिछले 14 दिनों की तरह ही प्रभावित हुई, सदन शुरू होने के बाद कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा, उधर विपक्षी सांसदों ने पोस्टर, बैनर तख्तियों के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया, प्रदर्शन में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए।

वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों के साथ विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन 

सांसद, वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगा रहे थे, उनके सामने एक बड़ा सा पोस्टर था, जिसपर लिखा था वोट चोरी बंद करो, Our Vote… Our Right… Our Fight… प्रदर्शन के दौरान विपक्षी दल एक सांसद चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर आरोपों की बौछार कर रहे थे।

हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे

प्रदर्शन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। One Man-One Vote संविधान की नींव है। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह One Man-One Vote को लागू करे, लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं किया।हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और लगातार करते रहेंगे।

राहुल बोले- अभी तो पिक्चर बाकी है

उनके बिहार दौरे के सवाल पर राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा मैंने भी सुना है, लेकिन जब मीडिया ने 124 साल की पहली बार की मतदाता मिंटा देवी का जिक्र किया तो राहुल गांधी ने कहा ये एक केस है, ऐसे बहुत सारे मामले हैं। जाते जाते उन्होंने फ़िल्मी अंदाज में कहा… अभी तो पिक्चर बाकी है।