MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे होगी बहस, अगले हफ्ते का दिया समय; विपक्ष की मांग पर सहमति

Written by:Mini Pandey
Published:
Last Updated:
विपक्ष ने मॉनसून सत्र के दौरान 8 मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी जिनमें ऑपरेशन सिंदूर भी शामिल है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय जवाब था।
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे होगी बहस, अगले हफ्ते का दिया समय; विपक्ष की मांग पर सहमति

संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की बहस अगले सप्ताह होगी। यह निर्णय बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने विपक्ष के तीव्र आग्रह के बाद लिया। विपक्ष ने मांग की थी कि यह बहस इसी सप्ताह हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए। हालांकि, प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के कारण इसे अगले सप्ताह के लिए टाल दिया गया।

विपक्ष ने मॉनसून सत्र के दौरान 8 मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी जिनमें ऑपरेशन सिंदूर भी शामिल है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय जवाब था। पिछले सप्ताह 24 विपक्षी दलों की मैराथन वर्चुअल बैठक में इन विषयों पर सहमति बनी थी। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के लिए सहमति दे दी है।

ऑपरेशन सिंदूर को बताया विजय उत्सव

आज मॉनसून सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को विजय उत्सव करार दिया। उन्होंने इसे भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत और सटीकता का शानदार उदाहरण बताया। पीएम मोदी ने कहा, “यह मॉनसून सत्र एक विजय उत्सव है। पूरी दुनिया ने भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत देखी है। ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्य 100 प्रतिशत सफलता के साथ हासिल किया गया। केवल 22 मिनट में हमारे बलों ने आतंकियों को उनके ठिकानों में ही खत्म कर दिया।”

मेड इन इंडिया हथियारों के प्रति आकर्षण

पीएम मोदी ने कहा, मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए स्वरूप की ओर दुनिया बहुत आकर्षित हुई है। इन दिनों, जब भी मैं दुनिया के लोगों से मिलता हूं तो भारत द्वारा बनाए जा रहे मेड इन इंडिया हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है।उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में दसवें नंबर पर थे। आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है।