संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सुबह कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में पश्चिम बंगाल के बीजेपी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मुलाकात की। दूसरी तरफ, कांग्रेस सहित पूरे इंडिया गठबंधन के सांसदों ने मकर द्वार के सामने नए श्रम कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं, कुछ विपक्षी सांसद दिल्ली के जहरीले वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध जताने के लिए आज संसद पहुंचते समय गैस मास्क पहनकर आए।
मास्क पहनकर सदन पहुंचे कांग्रेस सांसद ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण जानलेवा हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वो सदन में प्रधानमंत्री से मांग करेंगे कि सभी मुख्यमंत्रियों के साथ इसे लेकर बैठक करें और प्रदूषण निवारण के लिए एक ठोस परियोजना लेकर आएं।
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति
दिल्ली और एनसीआर गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं। मंगलवार रात और बुधवार सुबह तक कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी मानी जाती है। प्रदूषण स्तर बढ़ने से राजधानी और आसपास के शहरों में धुंध, सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार नोएडा में AQI 395 तक दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली के अधिकांश मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा “Very Poor” से “Hazardous” श्रेणी में बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान गिरने, हवा की गति धीमी होने और प्रदूषण स्रोतों के सक्रिय रहने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
कांग्रेस सांसद गैस मास्क पहनकर संसद भवन पहुंचे
राजधानी के प्रदूषण का असर आज संसद भवन में भी देखने को मिला। कुछ विपक्षी सांसद आज मास्क पहनकर पहुंचे। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि “वायु प्रदूषण जानलेवा हो चुका है। अब हमारा मास्क पहने बिना सांस लेना दूभर हो गया है। इसीलिए मैंने वायु प्रदूषण पर कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है। प्रधानमंत्री जी इसमें पहल करें। सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक परियोजना देश के सामने रखी जाए। हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं। ये मुद्दा राजनीति से ऊपर उठकर है। हर बार सर्दियों में ये स्थिति बनती है और फरवरी आते-आते इसे भुला दिया जाता है।” उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री एनसीआर और देश के सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर इसपर चर्चा करें और एक ठोस परियोजना बजट के साथ देश के सामने रखें।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "वायु प्रदूषण जानलेवा हो चुका है। वायु प्रदूषण पर मैंने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है। सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक परियोजना देश के सामने रखी जाए। हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं… pic.twitter.com/uRPIcgSY9W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2025





