विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : योगी आदित्यनाथ बोले… या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या पाकिस्तान इतिहास से समाप्त होगा

योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने आजादी के बाद भी उसी तरह की राजनीति को प्रोत्साहित किया, ये बांटो और राज करो की नीति पर राजनीति करते रहे। इन्होंने अंग्रेजों से सत्ता जरुर प्राप्त की लेकिन वे अंग्रेजों के मानस पुत्र की तरह ही भारत की सत्ता चलाते रहे और आज उसी का दुष्परिणाम देश चुका रहा है।

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath Partition Horror Memorial Day: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आज लखनऊ में आयोजित ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए, उन्होंने कहा कि मजहबी उन्माद के चलते मातृभूमि के हुए दुःखद विभाजन की इस अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, पूरा देश विभाजन की त्रासदी के काले अध्यायों को आज स्मरण कर रहा है। इस क्रूर-वीभत्स असहनीय यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

योगी ने कहा-  सनातन राष्ट्र भारत हजारों-हजार वर्षों से एक रहा, लेकिन सत्तालोलुप कांग्रेस ने विभाजन की त्रासदी हम सबके सामने प्रस्तुत कर दी14 अगस्त, 1947 को जब विभाजन की त्रासदी हो रही थी उस समय 10 लाख हिंदू एक साथ काटे गए थे। हिंदू-सिख एक साथ सभी काटे गए थे, भारत की आजादी के लिए जिन महापुरुषों ने अपना सर्वस्व समर्पित करके स्वयं को बलिदान किया था, उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखना होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया को विश्वास है कि ‘भारत’ अगर सुरक्षित है तो ‘विश्व-मानवता’ सुरक्षित है, योगी ने विभाजन की त्रासदी के लिए तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व को पूरी तरह जिम्मेदार बताया

1947 जैसा दृश्य आज हमें बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है

योगी ने कहा कि जो दृश्य 1947 का था वही दृश्य आज हमें बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है आज बांग्लादेश में डेढ़ करोड़ हिंदू अपनी अस्मिता को बचाने के लिए चिल्ला चिल्ला कर गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दुनिया के मुंह सिले हुए हैं भारत के कथित सेक्युलिरिस्ट चुप हैं क्योंकि उनको भय है कि यदि हमने हिंदुओं के पक्ष में कुछ कहा तो हमारा वोट बैंक खिसक जायेगा, वोट बैंक की चिंता है लेकिन मानवीय संवेदनाओं के लिय एक शब्द नहीं निकलेगा

वे अंग्रेजों के मानस पुत्र की तरह ही भारत की सत्ता चलाते रहे

योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने आजादी के बाद भी उसी तरह की राजनीति को प्रोत्साहित किया, ये बांटो और राज करो की नीति पर राजनीति करते रहे। इन्होंने अंग्रेजों से सत्ता जरुर प्राप्त की लेकिन वे अंग्रेजों के मानस पुत्र की तरह ही भारत की सत्ता चलाते रहे और आज उसी का दुष्परिणाम देश चुका रहा है योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महर्षि अरविंद ने जो 1947 से पहले घोषणा की थी कि और विभाजन के बाद भी कई बार इस बात को कहा था कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान कोई वास्तविकता नहीं है या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या पाकिस्तान इतिहास से समाप्त होगा, हमेशा के लिए समाप्त होगा ये दुनिया भी देखेगी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News