डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान में सरकार 10 हजार 453 कम्प्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती करने जा रही है। जिसमें बेसिक के 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर ऑपरेटरों के 591 पद होंगे। सरकार ने इसके आदेश भी निकाल दिए है। स्थायी भर्ती को वित्त विभाग से सहमति मिल चुकी है। अगले सप्ताह भर्ती से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। रविवार को शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी किए। इसके तहत प्रदेश में 9862 बेसिक कम्प्यूटर ऑपरेटर, जबकि 591 वरिष्ठ कम्प्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि परीक्षा की तारीख का अब तक ऐलान नहीं हुआ है।
CBSE Board Exam 2021: 10वीं-12वीं की परीक्षा की डेटशीट पर बड़ी अपडेट, जाने कैसे करे डाउनलोड
इसी साल वर्ष 2020 जून में सरकार कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर संविदा भर्ती करने जा रही थी। इसको स्थायी करने की मांग को लेकर प्रदेशभर के बेरोजगारों ने विरोध शुरू कर दिया था। बेरोजगार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का ध्यान आकर्षित कराने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन करने भी पहुंचे थे। उसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने उत्तर प्रदेश पहुंच गए। लेकिन वहां उनकी सिक्योरिटी में लगे जवानों ने बेरोजगारों पर जमकर लाठियां बरसाईं।