MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

TRAI की तरफ से मिलने वाले फ्री रिचार्ज की खबरों को पीआईबी ने बताया फर्जी, कहा – ‘ऐसी लिंक्स पर भरोसा करने से बचे’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने एक बड़ी जानकारी साझा की है। दरअसल पीआईबी ने बताया है कि TRAI की तरफ से तीन महीने के फ्री रिचार्ज की खबरें पूरी तरह गलत है। पीआईबी की टीम ने बताया है कि रिचार्ज लिंक जालसाजी का एक हिस्सा है।
TRAI की तरफ से मिलने वाले फ्री रिचार्ज की खबरों को पीआईबी ने बताया फर्जी, कहा – ‘ऐसी लिंक्स पर भरोसा करने से बचे’

पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने TRAI की तरफ से दिए जा रहे तीन महीने के फ्री रिचार्ज की खबरों को पूरी तरह गलत बताया गया है। दरअसल पीआईबी का कहना है कि यह पूरी तरह से गलत है इसके जरिए लोगों के साथ जालसाजी हो सकती है। दरअसल सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें दावा किया जा रहा था कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी TRAI की ओर से सभी भारतीय नागरिकों को फ्री मोबाइल रिचार्ज दिया जा रहा है।

वहीं अब इस दावे को PIB पूरी तरह गलत बताया है। दरअसल पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने सभी लोगों को स्पष्ट किया है कि ट्राई की ओर से ऐसे किसी भी मुफ्त रिचार्ज का कोई एलान नहीं किया गया है। वहीं यह भी बताया गया है कि इस तरह की धोखाधड़ी से सावधान रहना चाहिए।

पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने दी अहम जानकारी

इस जानकारी को शेयर करते हुए PIB ने बताया कि फैलाई जा रही यह जानकारी पूरी तरह से फर्जी है, ताकि ऐसी खबरों से लोग गुमराह हो सके। इसके साथ ही पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने यह भी जानकारी दी कि ऐसी लिंक जालसाजी का एक हिस्सा हो सकती है। ऐसे में ठग ऐसी लिंक के जरिए निजी डेटा चोरी कर कर सकते है। PIB का कहना है कि Trai ने ऐसी कोई फ्री रिचार्ज की योजना नहीं बनाई है। इसके साथ ही लोगों से यह भी अपील की है कि यूजर्स इस मैसेज को फॉरवर्ड ना करें।

जानिए किस तरह आपका डेटा हो सकता है चोरी

दरअसल ट्राई ने लोगों को आगाह करते हुए ऐसी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। वहीं साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो साइबर ठग ऐसी फ्री स्कीम के हवाले से स्कैम करते हैं। ऐसी लिंक्स के जरिए साइबर ठग यूजर्स का निजी डेटा चोरी कर सकते हैं और यूजर्स की इन इनफार्मेशन से बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को ऐसी लिंक्स से सचेत रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की ऐसी फ्री स्कीम के झांसे में नहीं आना चाहिए।