युवाओं के लिए अच्छी खबर, PM इन्टर्नशिप स्कीम के लिए नया मोबाइल App लॉन्च, आसान होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

पीएम इन्टर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पहले से आसान होगा। नया ऐप लॉन्च किया गया है। योजना के दूसरे दौर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम इन्टर्नशिप स्कीम के लिए नया मोबाइल ऐप (PM Internship Scheme App) लॉन्च किया है। इससे दूसरे दौर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आसान होगा। उम्मीदवार देशभर के प्रसिद्ध कंपनियों में इन्टर्नशिप के लिए आवेदन कर पाएंगे। इस ऐप का इस्तेमाल करके छात्र एक क्लिक में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। उन्हें कंप्यूटर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बता दें कि योजना के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है। 

ऐप लॉन्च के अलावा केन्द्रीय मंत्री ने अधिक से अधिक कंपनियों को इस प्रोग्राम से जुडने का आग्रह भी किया। संसद के सदस्यों से इस योजना के लिए युवाओं को प्रेरित करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि, “इस स्कीम का उद्देश्य टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं को जोड़ना है। साथ ही उन्हें जॉब और इंडस्ट्री के की आवश्यकता के हिसाब से किन स्किल की जरूरत है यह समझाने में मदद करना है।”

कोलकाता में स्थापित होगा पीएमआईएस सुविधा केंद्र

केंद सरकार ने कोलकाता में एक पीएमआईएस सुविधा केंद्र स्थापित करने का ऐलान भी किया है। जो कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के बीच एक संयुक्त पहल है। इससे उम्मीदवारों को मदद मिलेगा। CII रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के जरिए मग्रदर्शन के लिए पीएमआईएस सेल को एकाकृत करेगा।

स्कीम के बारें में जान लें

बता दें पीएम इन्टर्नशिप की शुरुआत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया था। इसका दूसरा दौर फिलहाल चल रहा है। आवश्यक उद्योग कौशल से लैस करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में प्रशिक्षित होने का मौका मिलता है। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभागियों हर महीने 5000 रुपये स्टाइपेन्ड एक साल तक देती है। इसका लाभ 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के ग्रेजुएट, आईटीआई/डिप्लोमा या अन्य तकनीकी योग्यता वाले उम्मीदवार उठा सकते हैं।

क्या है सरकार का लक्ष्य?

2024-25 के बीच 500 कंपनियों को इस योजना से जोड़ना है। साथ ही 1.25 लाख युवाओं को इसमें शामिल करना है। यूनियन बजट के मुताबिक 28,141 उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं। ईजना का दूसरा दौर जनवरी से शुरू है, 327 कंपनिओ ने 1.18 लाख से अधिक इन्टर्नशिप अवसर पोस्ट किए हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News