PM Kisan : किसानों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज, फटाफट निपटा लें ये 3 जरूरी काम, इस दिन खाते में आएंगे 2000-2000, जानें 14वीं किस्त-EKYC पर अपडेट

Pooja Khodani
Published on -

PM Kisan 14th Installment Update : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी खबर है। योजना की 14वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। खबर है कि इसी महीने के अंत या फिर जून महीने के पहले सप्ताह में 14वीं किस्त जारी की जा सकती है, हालांकि 2000 रुपए केवल उन्हीं किसानों के खाते में आएंगे जिनके दस्तावेज पूर्ण अपडेट होंगे।

दरअसल, केन्द्र सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवायसी और भौतिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। वही किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है। चुंकी योजना में अब सभी लाभुकों का भौतिक सत्यापन कराना आवश्यक हो गया है, इसके लिए सभी पंचायतों में किसान सलाहकार एवं कृषि सलाहकार लाभुकों के घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है। इस दौरान आधार कार्ड और जमीन के कागजात देना होगा।

इस दिन जारी हो सकती है किस्त

दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र की एक बड़ी योजना है। इसके तहत करोड़ों लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपए दिए जाते है। यह राशि 3 किस्तों में हर 4 महीने में खातों में 2000-2000 रुपये के रुप में ट्रांसफर की जाती है। नियम के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना है कि 14वीं किस्त का पैसा मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि फाइनल डेट को लेकर अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

जिन किसानों के नाम खेती योग्य भूमि है, वे लाभ के पात्र हैं। संस्थागत भूमि धारकों, संवैधानिक पदों पर आसीन किसान परिवारों, राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सरकारी स्वायत्त निकायों में काम करने वाले लोगों को योजना से बाहर रखा गया है। वही 10,000 रुपये प्रति माह से अधिक आय वाले, पेंशनभोगी और डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

हेल्पलाइन नंबर

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं, यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

ऐसे चेक करें ताजा अपडेट

  1. सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
  2. अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।
  3. किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।यहां आपको स्टेटस के सामने ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे हुए मैसेज को देखना है।
  4. eKYC, पात्रता और लैंड सिडिंग यानी इन तीनों के आगे अगर ‘यस’ लिखा है, तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है।अगर इन तीनों के आगे या फिर किसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
  5. eKYC करने के लिए किसानों को दाईं ओर ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  6. इसके बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News