PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2025 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर आपने अबतक eKYC, भूलेखों का सत्यापन, बैंक खाता आधार से लिंक का कार्य पूरा नहीं किया है तो फटाफट कर लें अन्यथा अगली किस्त की राशि से वंचित हो सकते है।लाभार्थियों के लिए NPCI डीबीटी ऑप्शन ऑन का भी जरूरी है।
अगली किस्त से पहले कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों के लिए ‘पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव’ (PM Kisan Saturation Drive) की भी शुरुआत की है, जो 31 मई 2025 तक चलेगी। इसका उद्देश्य पात्र व अपात्र लाभार्थियों की जांच और नए किसानों को योजना से जोड़ना है, ताकि कोई भी किसान 2000 रुपये मिलने से पीछे न छूट जाए।

जून में आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त
- पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है, ऐसे में अनुमान है कि 20वीं किस्त जून जुलाई 2025 के बीच जारी होने का अनुमान है।
- 4 महीने के हिसाब से देखें तो 20वीं किस्त का समय जून 2025 में पूरा हो रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि अगले महीने में कभी भी किस्त जारी होने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है।
- इससे पहले 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। इसमें 9.8 करोड़ किसानों को फायदा मिला था। इनमें 2.4 करोड़ महिलाएं शामिल थीं।
- समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in ,हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते है।
PM Kisan : लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- अब farmer corner पर क्लिक करें।फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां beneficiary list के विकल्प का चयन करें। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा।
- इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।
- सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें।
- इस प्रक्रिया को पूरी करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।
- लिस्ट में अगर आपका नाम है, तो आपके खाते में भी पैसे आएंगे।
पीएम किसान के लिए e-KYC कैसे करें
- सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद ‘Farmers Corner’ को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार नंबर एंटर करें और Get OTP ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और सबमिट करें।
#PMKisan Saturation Drive: 1st to 31st May 2025
Ensure that no eligible farmer is left behind!Complete your eKYC, link your Aadhaar with bank account, and get your land records verified today
Visit your nearest Common Service Centre (CSC) and avail the scheme benefits. pic.twitter.com/IVek1AY7xn
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) May 22, 2025