किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब खाते में आएंगे 12000 सालाना, 1 रुपए में फसल का बीमा, जानें किस तरह मिलेगा लाभ

अब राज्य के किसान अब सिर्फ एक रुपए में PM फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।पिछली योजना में किसानों से प्रीमियम का 2 प्रतिशत देना होता है।  अब किश्त का भुगतान राज्य सरकार करेगी। किसानों का फसल बीमा मात्र 1 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी, इसके जरिए 3312 करोड़ रुपए का भार राज्य सरकार वहन करेगी।

Farmers News : महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का पहला बजट वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में बजट 2023-2024 पेश किया। इसमें हर वर्ग को सौगात दी गई, जिसमें शिक्षकों के वेतन में वृद्धि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि आदि शामिल है।इसमें सबसे खास किसानों के मानदेय में 6000 की वृद्धि की गई है। इसके तहत अब केंद्र सरकार के किसान सम्मान निधि योजना की तरह ही अब राज्य में किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। वही राज्य में किसान अब सिर्फ एक रुपए में पीएम फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

किसानों को मिलेंगे सालाना 12000

महाराष्ट सरकार ने बजट में नमो शेतकरी योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये की राशि सालाना देने का ऐलान किया है। इसमें केंद्र सरकार से भी सालाना 6000 रुपये मिलते हैं, जिसके बाद कुल मिलाकर किसानों को 12000 रुपये सालाना मिलेंगे। इससे 1.15 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा और सरकार पर इसका 6,900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। वही छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना 2017 के शेष पात्र किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

1 रुपए में फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन, सब्सिडी का भी लाभ

  1. शिंदे सरकार ने प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने का भी ऐलान किया, जिसके तहत 25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को 3 साल में जैविक खेती के तहत लाया जाएगा। 1000 बायो-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। डॉक्टर पंजाबराव देशमुख जैविक खेती मिशन का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए 3 साल में 1000 करोड़ का फंड दिया जाएगा।
  2. इसके अलावा बजट में धान के किसानों को प्रति हेक्टेयर 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन सब्सिडी देने की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा ड्रोन के जरिए फसलों का ई-पंचनामा भी किया जाएगा।वही  प्याज किसानों को राज्य सरकार से मदद दी जाएगी।
  3. सिर्फ 1 रुपये में पीएम फसल बीमा योजना में किसान रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।अब राज्य के किसान अब सिर्फ एक रुपए में PM फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।पिछली योजना में किसानों से प्रीमियम का 2 प्रतिशत देना होता है।  अब किश्त का भुगतान राज्य सरकार करेगी। किसानों का फसल बीमा मात्र 1 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी, इसके जरिए 3312 करोड़ रुपए का भार राज्य सरकार वहन करेगी।