PM Kisan: 10वीं किस्त की तिथि घोषित, इस तारीख को खाते में आएगी राशि, ऐसे करें चेक

Kashish Trivedi
Published on -
PM KISAN update

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) किसानों (farmers) को बड़ी खुशखबरी देंगे। पीएम कल्याण योजना (PM Kisan) के तहत किसानों को 10वीं किस्त (10th instalment) 1 जनवरी 2022 को जारी की जा सकती है। सूत्रों की माने तो किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। इसके लिए हितग्राहियों को मैसेज भी भेजे जा चुके हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी (PM Modi) 1 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से किसान से वार्तालाप भी करेंगे।

दरअसल पीएम मोदी साल के पहले दिन किसानों को बड़ी राहत देंगे। खाते में किसान सम्मान योजना की 10वीं किस्त जारी की जाएगी। सूचना के मुताबिक पीएम किसान सम्मान योजना की 10वीं किस्त दोपहर 12:00 बजे जारी की जाएगी। वहीं SMS के मुताबिक पीएम मोदी किसान उत्पादक संगठन को इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे। किसान http://pmindiawebcast.nic.in या दूरदर्शन के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

अगर आपने भी पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो आप भी इस योजना के लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

सूची में अपना नाम कैसे देखें

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में बेनिफिशिएरी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
  • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर लाभार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम जांच सकते हैं।

यहां दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से 10वीं किस्त की स्थिति चेक कर सकते हैं।

अपनी 10वीं किस्त की स्थिति जांचें

  • अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं।
  • राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें।
  • लाभार्थी स्थिति विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके साथ एक नया पेज खुलेगा।
  • अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अपने स्टेटस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News