नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के 12 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए ताजा अपडेट सामने आया है। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता मे होने वाली कैबिनेट बैठक में 12वीं किस्त को ट्रांसफर करने की डेट पर फैसला हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार 30 सितंबर को 12वीं के 2000-2000 किसानों के खाते में रिलीज कर सकती है।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, डीए एरियर भुगतान पर अपडेट, जल्द मिलेगा लाभ, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
अगली किस्त के लिए पीएम किसान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर भी अपडेट चेक करते रहे।इसका लाभ करीब 12.50 करोड़ किसानों मिलेगा। अबतक किसानों को 11वीं किस्त का लाभ मिल चुका है। भू लेखो के सत्यापन का काम अबतक पूरा हो चुका है। और संभावना है कि सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में कभी भी 12वीं जारी की जा सकती है।
योजना के नियम तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दी जाती है। दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में आती है। वहीं, तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।वही पीएम किसान की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पीएम किसान निधि का फायदा उठाने के लिए रजिस्टर्ड किसानों को eKYC कराना (eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers) जरूरी है।राशन कार्ड नंबर दर्ज करना भी अनिवार्य हो गया है। राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ ही पंजीकरण के दौरान दस्तावेजों की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी।
PM Kisan-चेक करें ताजा अपडेट्स
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें। अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।
- फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी। किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।
इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
- पत्नी और पति दोनों को एक साथ योजना का फायदा नहीं मिलेगा।पिता और पुत्र दोनों एक जमान पर योजना का लाभ एक साथ नहीं ले सकते हैं।
- किसी किसान की मृत्यु के बाद किसान के परिजन को इसका लाभ नहीं मिलेगा। परिजन को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।ईपीएफओ या आईटीआर दाखिल (ITR Filing) करने वले व्यक्ति को नहीं मिलेगा योजना का लाभ।
- संवैधानिक पद वाले व्यक्ति को नहीं मिलेगा इस योजना का फायदा।सरकारी कर्मचारी को भी नहीं मिलेगा योजना का फायदा।अगर आपको 10,000 रुपये से अधिक का पेंशन मिलता है तो लाभ नहीं मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
- बैंक अकाउंट नंबर होना अनिवार्य है क्योंकि सरकार डीबीटी के जरिए किसानों को पैसे ट्रांसफर करती है।
- बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है।
- आधार कार्ड होना अनिवार्य है. इसके बिना आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे।
- पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- आधार को लिंक करने के लिए आप Farmer Corner के विकल्प पर जाएं और Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन को क्लिक कर अपडेट करें।