नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। किसानों के लिए काम की खबर है। अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का पैसा नहीं आया है या अभी तक मैसेज नहीं पहुंचा तो परेशान होने की जरूरत नहीं। पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर स्टेटस चेक करने पर अलग तरीके का मैसेज आ रहा है।अगर वेबसाइट पर चेक करने पर स्टेटस पर ‘कमिंग सून’ (Cooming Soon) लिखा दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपके अकाउंट में जल्द ही पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।गर यह समस्या ठीक हो जाती है, तो आप अपना अगला स्टेप पूरा करें। वरना नीचे हेल्पलाइन नंबर दिए गए है, जिनपर जाकर आप संपर्क कर सकते है।
निर्वाचन आयोग आज कर सकता है 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा
दरअसल, 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Installment) की 10वी किस्त जारी कर की है। इसके तहत 10 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए है।किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपडेट चेक कर सकते है।इसके बावजूद आपके खाते में कोई अपडेट ना दिखे तो हेल्पलाइन नंबरों की मदद ले सकते है।
Gold Silver Rate : सोने में गिरावट जारी, चांदी चमकी, जानिए ताजा रेट
बता दे कि केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के रुप में देती है। यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है।अब तक 11.37 करोड़ किसानों के खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।वही पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अब किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी होगा। अब योजना के लाभार्थी किसानों को 10 वीं किस्त का पैसा तभी मिलेगा जब आप ई-केवाईसी पूरा कर लेंगे।
इन नंबरों पर जाकर ले सकते है जानकारी
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़ी समस्याओं के लिए ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.i भी प्रदान की गई हैं जिसपर किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।आप पीएम किसान की हेल्पलाइन 0120-6025109 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे कई हेल्प लाइन नंबर भी है, जिनका सहारा ले सकते है….
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर-155261
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन-011-24300606
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स- 011-23381092, 23382401
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन नंबर- 0120-6025109
ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम
1. पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
2. यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा।
3. यहां ‘Beneficiary List’ के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद नया पेज खुल जाएगा।
4. नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरें।
5. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें, यहां आपको पूरी लाभार्थियों की लिस्ट मिल जाएगी।
किश्त का स्टेटस ऐसे करें चेक
1. भुगतान की स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. यहां होमपेज के दायीं ओर मौजूद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें।
3. वहां लाभार्थी की स्थिति विकल्प चुनें और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
4. यहां आधार कार्ड नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें।
5. अंत में आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति आ जाएगी।