PM Kisan : कब खाते में आएंगे 15वीं किस्त के 2000-2000 ? क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा लाभ? यहां जानें सारे सवालों के जवाब
ध्यान रहे 15वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। वही भूमि सत्यापन और आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना भी अनिवार्य है।अगर आपने ये तीनों काम नहीं किए तो आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
PM Kisan 15th Installment Update : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है, इस योजना के तहत पात्र किसानों को 6 हजार रुपये आर्थिक मदद सालाना मुहैया कराई जाती है। यह पैसा 2000-2000 रुपये के रुपये में 3 बराबर किस्तों में लाभार्थियों के खाते में भेजा जाता है। यह पैसा डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में भेजा जाता है। अबतक 14 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है और अब 15वीं किस्त जारी की जानी है। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है ।
कब आएगी PM KISAN की 15वीं किस्त ?
योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है, ऐसे में संभावना है कि अक्टूबर नवंबर में अगली किस्त के 2000 रुपए किसानों के खाते में भेजे जा सकते है , हालांकि फाइनल डेट की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
संबंधित खबरें -
ध्यान रहे 15वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। वही भूमि सत्यापन और आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना भी अनिवार्य है।अगर आपने ये तीनों काम नहीं किए तो आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।कोई समस्या या परेशानी आने पर लाभार्थी पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा लाभ?
अक्सर ये सवाल सामने आते है कि क्या पीएम किसान योजना में क्या पति-पत्नी दोनों को सम्मान निधि का पैसा मिल सकता है? क्या पत्नी और पत्नी दोनों ही इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं? तो इसका जवाब है ना। चुंकी सरकार के नियमों के मुताबिक PM KISAN योजना का लाभ पति-पत्नी दोनों नहीं ले सकते हैं।
योजना के नियमों के अनुसार किसी परिवार के एक ही सदस्य को इसका लाभ मिल सकता है। वही अगर परिवार में पति-पत्नी दोनों को इस स्कीम का लाभ मिला है, तो उनसे राशि वसूल की जा सकती है, क्योंकि ऐसे लोग इस किसान सम्मान निधि के लिए पात्र नहीं हैं। केंद्र सरकार ने भी कई बार स्पष्ट कर चुकी है कि पीएम किसान योजना का लाभ एक किसान परिवार में सिर्फ एक शख्स को ही दिया जाता है।
जानिए कैसे करें eKYC
- पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज के दाएं तरफ ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- आपको स्क्रीन पर फारमर्स कॉर्नर शो होगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब न्यू फारमर के ऑप्शन पर क्लिक कर के खुद को रजिस्टर करें।
- इसमें आपको रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- अपना आधार, मोबाइल नंबर भरें और अपना राज्य सिलेक्ट करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको प्रोसेस फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- आपको बाकी जारी जानकारी दर्ज करनी होगी।अब आप आधार ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ें।
- अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और सेव बटन पर क्लिक करना है।
- आपके आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको एक मैसेज स्क्रीन पर शो होगा।