PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा शनिवार यानी 21 सितंबर से शुरू होगी। इस यात्रा में वह हिंदी प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने, यूक्रेन और गाजा के संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान खोजने और ग्लोबल साउथ की चिंताओं को दूर करने पर चर्चा करेंगे।
आपको बता दें, पीएम मोदी विलमिंगटन क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के ‘सबमिट ऑफ़ द फ्यूचर’ को संबोधित करेंगे। साथ ही वह अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे और राष्ट्रपति जो बाइडन समेत अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे
PM Modi का अमेरिका दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर यानी शनिवार को विलमिंगटन पहुंचेंगे। जहां पर वे क्वॉड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ शामिल होंगे। आपको बता दें, इस बैठक में गाजा और यूक्रेन में चल रहे संघर्षों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
कैंस प्रबंधन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता पर चर्चा
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन में कई नई पहलों की घोषणाएं की जाएगी। कैंसर के मरीज और उनके परिवारों पर इसके प्रभाव को कम करने, रोकथाम, जांच, उपचार और प्रबंधन के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की जाएगी।
शिखर सम्मेलन में हिंदी प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और स्थिरता पर विशेष ध्यान दिया ही जाएगा। इसके अलावा सभी नेता स्वास्थ्य, सुरक्षा, जलवायु, परिवर्तन, उभरती प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, आतंकवाद विरोधी और मानवीय सहायता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा करेंगे।