PM Modi attack on Congress: प्रधानमंत्री नारेंदे मोदी ने आज महाराष्ट्र के वाशिम पहुंचे उन्होंने यहाँ माँ जगदम्बा के दर्शन किये, बंजारा विरासत नगाड़ा म्यूजियम का शुभारंभ किया, पीएम ने यहाँ नगाड़ा भी बजाया, पीएम किसान निधि की 18 वीं क़िस्त जारी की और जनता को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूजता है, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नवरात्रि में मुझे माता जगदम्बा के मंदिर में उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। मैंने संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद भी लिया है। मैं इन दोनों महान संतों को शीश झुकाकर नमन करता हूं। आज महान योद्धा और गोंडवाना राज्य की रानी दुर्गावती जी की जन्म जयंती भी है। पिछले वर्ष देश ने उनकी 500वीं जयंती मनाई थी, मैं रानी दुर्गावती को भी नमन करता हूं।
PM Modi ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त
नवरात्रि के पवित्र समय में मुझे अभी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला है। देश के साढ़े 9 करोड़ किसानों के खातों में आज 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं। महाराष्ट्र की डबल इंजन की सरकार तो यहां महाराष्ट्र के किसानों को डबल फायदा पहुंचा रही है। नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत महाराष्ट्र के 90 लाख से ज्यादा किसानों को करीब 19 सौ करोड़ रुपए दिए गए हैं।
जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको Modi पूजता है
मोदी ने कहा- मैं आप सभी को बंजारा विरासत म्यूजियम की बधाई देता हूं। जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है। हमारे बंजारा समाज ने भारत के सामाजिक जीवन में, भारत की निर्माण यात्रा में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। हमारे बंजारा समाज ने ऐसे कितने ही संत दिये, जिन्होंने भारत की आध्यात्मिक चेतना को असीम ऊर्जा दी। पीढ़ी दर पीढ़ी, सैकड़ों-हजारों वर्षों से ये समुदाय भारत की संस्कृति और परम्पराओं को सहेजता और संवारता आया है।
Congress की सोच शुरू से ही विदेशी रही है
कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है। अंग्रेजी हुकूमत की तरह ही ये कांग्रेसी परिवार भी दलित, पिछड़ा और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं मानते। इन्हें लगता है कि भारत पर सिर्फ एक परिवार की ही हुकूमत रहनी चाहिए। इसलिए उनलोगों ने बंजारा समाज के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया बनाए रखा। एनडीए की केन्द्र सरकार ने ही घुमंतू और अर्ध घुमंतू समुदाय के लिए कल्याण बोर्ड का गठन भी किया। इस समाज की संस्कृति को सही पहचान मिले, इस दिशा में भी बीजेपी और एनडीए सरकारें लगातार काम कर रही है।
PM Modi tried his hand at the Nangara, an instrument which holds a special place in the Banjara culture, in Washim, Maharashtra. pic.twitter.com/AM6UwJOfPG
— BJP (@BJP4India) October 5, 2024
कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है। अंग्रेजी हुकूमत की तरह ही ये कांग्रेसी परिवार दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं मानते।
इन्हें लगता है कि भारत पर सिर्फ एक परिवार की ही हुकूमत रहनी चाहिए। इसलिए उन लोगों ने बंजारा समाज के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया बनाए रखा।… pic.twitter.com/cqqIDUPhki
— BJP (@BJP4India) October 5, 2024