Christmas 2024: आज देश भर में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, चारों तरफ इस त्यौहार को लेकर अलग ही उत्साह और उल्लास नजर आ रहा है। यह एक ऐसा त्यौहार है, जब लोग एक दूसरों के साथ प्यार और खुशियां बांटते हैं। क्रिसमस के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को खास संदेश दिया हैं।
क्रिसमस 2024 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सीबीसीआई (CBCI) सेंटर में आयोजित क्रिसमस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्डिनल, बिशप और चर्च के बाकी सदस्यों के साथ गहरी बातचीत की। पीएम मोदी ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी, साथ ही साथ क्रिसमस का असली संदेश भी लोगों को समझाया, चलिए जानते हैं समारोह के दौरान पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा।
PM मोदी ने बताया क्रिसमस का असली संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रार्थना सभा में शामिल हुए और प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं के बारे में उन्होंने बात की। उन्होंने बताया कि क्रिसमस का असली संदेश प्रेम, करुणा और सेवा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सभी समाज में भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार CBCI के द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में हिस्सा लिया है, इसलिए यह क्षण ऐतिहासिक बन गया है। उन्होंने क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर खुशी भी जताई है।
<
Wishing you all a Merry Christmas.
May the teachings of Lord Jesus Christ show everyone the path of peace and prosperity.
Here are highlights from the Christmas programme at CBCI… pic.twitter.com/5HGmMTKurC
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2024
मिलकर काम करने की अपील
उन्होंने समाज में जिस तरह हिंसा बढ़ती जा रही है और जैसे-जैसे विभाजन की कोशिशें की जा रही है, उस पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही साथ श्रीलंका में 2019 के ईस्टर बम विस्फोट और जर्मनी के क्रिसमस बाजार पर हुए हमले का भी जिक्र किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि हमें इस तरह के खतरों से मिलकर लड़ना होगा, इसके लिए हमें एक होना होगा, जब हम एक होते हैं तो हम किसी भी बड़ी से बड़ी परेशानी को आसानी से हल कर सकते हैं।
फादर बोले- हमें बेहद खुशी हुई
क्रिसमस समारोह में शामिल होने पर सोसाइटी ऑफ जीसस अफेयर्स के सचिव और फादर निरदोश एक्का ने खुशी जताते हुए बताया, कि ‘पीएम मोदी हमारे बीच आए, हमें बहुत अच्छा लगा, उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी के साथ बातचीत सकारात्मक रही और उन्होंने समाज में न्याय और एकता की परंपरा को मजबूत करने पर जरूर भी दिया।’
इसके अलावा फादर सुशील ने, ‘पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास ‘ संदेश की सराहना की। इतना ही नहीं उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की कोशिशों की तारीफ करते हुए सरकार से भविष्य में और सहयोग की उम्मीद जताई है।’