PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय भूटान की यात्रा पर गए हैं। भूटान की उनकी यह दो दिवसीय यात्रा है। ऐसे समय जब चुनाव नजदीक है पीएम की भूटान यात्रा अपने आप में खास है। भूटान में पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत किया गया है। उन्हें भूटान ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी नेता है। इसी के साथ भारत और भूटान की ये दोस्ती चीन के लिए खतरे की घंटी है। आइए जानते है क्यों।
चुनाव से पहले पीएम मोदी की भूटान यात्रा
पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान की यात्रा पर गए हैं। भूटान में उनकी यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में पीएम मोदी की चुनाव प्रचार छोड़कर भूटान की यात्रा करना उसे महत्वपूर्ण बनाता है। पीएम की यह यात्रा भारत की पड़ोसी प्रथम की नीति का सीधा उदाहरण है। पीएम भूटान के दौरे पर ऐसे समय में गए है जब भूटान और चीन अपनी सीमा से जुड़े मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे है।
भूटान और चीन के बीच है सीमा विवाद
बता दें कि भूटान और चीन के बीच विवाद की जड़ जमीन है। भूटान के तीन क्षेत्र ऐसे है जिसपर चीन अपने होने का दावा करता है। इन हिस्सों में शामिल पूर्व में सकतेंग, उत्तर में बेयुल खेनपाजोंग और मेनचुमा घाटी और पश्चिम में डोकलाम, चरिथांग सिंचुलुंगपा, ड्रामाना और शाखाटो भी हैं। चीन भूटान के उत्तर और पश्चिम के कुछ क्षेत्रों पर दावा करता आया है। उसका मानना है कि ये उसके क्षेत्र के अंदर है। लेकिन पूर्वी भूटान में सकतेंग पर चीन का दावा अभी नया है। ऐसे में भारत का साथ आना उसके लिए खतरे से कम नहीं है।
पीएम मोदी को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
एक ओर चीन का भूटान के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है। उसी बीच पीएम मोदी की भूटान यात्रा चीन के लिए बड़ा संदेश है। पीएम ने अपनी यात्रा से साफ किया कि भारत भूटान के साथ खड़ा है। भूटान यात्रा के पहले दिन ही भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम से मुलाकात की। इसके साथ ही पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित भी किया गया। ये सम्मान पाने वाले वो पहले विदेशी नेता है।