पहली वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की तैयारी के बीच MP के लोगों ने रेल मंत्री से की ये मांग

MP first Vande Bharat train : स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड  वंदे भारत ट्रेन 1 अप्रैल से MP से भी शुरू होने वाली है, ये मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, रेलवे मंत्रालय ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, लेकिन इस बीच ट्रेन शुरू होने से पहले ही रेल मंत्री से इसके स्टॉपेज बढ़ाने की मांग उठ गई है , इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा गया और ट्वीट किया गया है।

1 अप्रैल को पीएम मोदी दिखा सकते हैं ट्रेन को हरी झंडी 

मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है, पिछले दिनों इसके रैक भोपाल भी पहुँच गए हैं, ये 1 अप्रैल से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1 अप्रैल को भोपाल का दौरा प्रस्तावित है ऐसा माना जा रहा है कि वे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे, इस बीच रेलवे बोर्ड ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....