Sun, Dec 28, 2025

PM Modi ने कारगिल में जवानों के साथ मनाई Diwali, बोले – दिवाली का मतलब आतंक के अंत का उत्सव

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
PM Modi ने कारगिल में जवानों के साथ मनाई Diwali, बोले – दिवाली का मतलब आतंक के अंत का उत्सव

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हर साल की तरह इस साल भी दिवाली (Diwali) मनाने जवानों के बीच पहुंचे। इस बार वे कारगिल के जवानों के पास पहुंचे (PM Modi celebrated Diwali with soldiers in Kargil )और उनमें अपने सम्बोधन से जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी आतिशबाजी और हमारे धमाके अलग होते हैं, आपकी आतिशबाजी और आपके धमाके अलग होते हैं। उन्होंने जवानों से कहा कि बिना ताकत के शांति कायम करना मुश्किल है और ये कारगिल (PM Modi in Kargil) की पवित्र धरती इसकी गवाह है कि जब भी दुश्मन ने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा है कारगिल में तैनात हमारे सैनिकों ने उन्हें धूल ही चटाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जवानों को दिवाली की परिभाषा अपने तरीके से बताई।  उन्होंने कहा कि दिवाली का मतलब है- आतंक के अंत का उत्सव। यही कारगिल ने भी किया था। कारगिल में हमारी सेना ने आंतक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी थी कि लोग आज भी याद करते हैं।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मैं यहाँ के अधिकारियों का आभारी हूँ जिन्होंने 23 साल पुरानी मेरी तस्वीर मुझे दिखाई। मुझे वो पल याद आ गए,  “ये मेरा सौभाग्य था कि मैं उस जीत का साक्षी बना था और मैंने उस युद्ध को करीब से देखा था। देश के एक सामान्य नागरिक के तौर पर मेरा कर्तव्य मुझे जंग के मैदान तक ले आया था। हम जो भी मदद कर सकते थे, वही करने यहां आए थे। हम बस पुण्य कमाने आए थे।”

प्रधानमंत्री ने कवि रामावतार त्यागी की कविता – मन समर्पित, तन समर्पित की कुछ पक्तियां भी सुनाई , जवानों को अपने हाथ से मिठाई भी खिलाई , कहा कि मैं यहाँ  करोड़ों देशवासियों की शुभकामनायें लेकर आया हूँ, मैं प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं आया अपने परिवार में आया हूँ, पीएम ने जवानों के ऑर्केस्ट्रा के साथ “मां तुझे सलाम” गीत भी गुनगुनाया।