PM Modi ने कारगिल में जवानों के साथ मनाई Diwali, बोले – दिवाली का मतलब आतंक के अंत का उत्सव

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हर साल की तरह इस साल भी दिवाली (Diwali) मनाने जवानों के बीच पहुंचे। इस बार वे कारगिल के जवानों के पास पहुंचे (PM Modi celebrated Diwali with soldiers in Kargil )और उनमें अपने सम्बोधन से जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी आतिशबाजी और हमारे धमाके अलग होते हैं, आपकी आतिशबाजी और आपके धमाके अलग होते हैं। उन्होंने जवानों से कहा कि बिना ताकत के शांति कायम करना मुश्किल है और ये कारगिल (PM Modi in Kargil) की पवित्र धरती इसकी गवाह है कि जब भी दुश्मन ने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा है कारगिल में तैनात हमारे सैनिकों ने उन्हें धूल ही चटाई है।

PM Modi ने कारगिल में जवानों के साथ मनाई Diwali, बोले - दिवाली का मतलब आतंक के अंत का उत्सव


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....