MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

“मैं खुशकिस्मत हूं..” पीएम मोदी ने नौसेना के साथ मनाई दिवाली, INS विक्रांत पर संबोधित कर जवानों का बढ़ाया हौसला

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने हर साल की तरह इस साल भी दिवाली का त्योहार जवानों के साथ मनाया। पीएम मोदी आज गोवा के कारवार तट पर पहुंचे जहां उन्होंने INS विक्रांत का दौरा किया और नौसेना के जवानों को संबोधित कर शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों को संबोधित कर कहा कि मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि इस बार मैं दिवाली का यह पवित्र त्योहार नौसेना के आप सभी बहादुर सैनिकों के बीच मना रहा हूं।
“मैं खुशकिस्मत हूं..” पीएम मोदी ने नौसेना के साथ मनाई दिवाली, INS विक्रांत पर संबोधित कर जवानों का बढ़ाया हौसला

PM Modi celebrates Diwali with soldiers

देश में आज हर्षोल्लास के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है वे बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं। इस बार पीएम मोदी मोदी गोवा के गोवा और कारवार के तट पर पहुंचे जहां उन्होंने INS विक्रांत का दौरा किया और नौसेना के जवानों को संबोधित कर शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इसे अपना सौभाग्य बताया। पीएम मोदी ने कहा कि यह दीवाली मेरे लिए खास है।

पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों को संबोधित कर कहा ​कि दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं। मैं भी ये दिवाली मेरे परिवार जनों के साथ मना रहा हूं। आज मैं काफी ज्यादा खुशी महसूस कर रहा है। ये पल मुझे हमेशा याद रहेगा।

पीएम मोदी ने की INS विक्रांत की तारीफ

पीएम मोदी संबोधित कर कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि इस बार मैं दिवाली का यह पवित्र त्योहार नौसेना के आप सभी बहादुर सैनिकों के बीच मना रहा हूं। आज एक ओर मेरे पास अनंत क्षितिज, अनंत आकाश है और दूसरी ओर मेरे पास यह एक विशाल INS विक्रांत है, जिसमें तमाम शक्तियां हैं। समुद्र के पानी पर सूरज की किरणों की चमक बहादुर सैनिकों की ओर से जलाए गए दीवाली दीयों की जैसी है।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस अवसर पर अपनी सेनाओं को सलाम करना चाहता हूं। तीनों सेनाओं के जबरदस्त समन्यव और पराक्रम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर किया था। मैं फिर एक बार आईएनएस विक्रांत की साधना और पराक्रम की स्थली से तीनों सेनाओं को सलाम करता हूं। उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है, जब INS विक्रांत को देश को सौंपा जा रहा था तो मैंने कहा था कि INS विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है, विक्रांत विशिष्ट है, विक्रांत विशेष भी है।

पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं दिवाली की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही लिखा कि सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ‘भारतीय उत्पाद खरीदें’ और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए ‘प्रेरित करें’।