PM Modi की पाकिस्तान को दो टूक, टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड, पानी और खून एक साथ नहीं, आतंकवाद पर निर्णायक फैसले लेगा भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर निशाने की थी लेकिन भारत ने उसके सीने पर निशाना साधा, भारत में पहले तीन दिनों में पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया है जिसका उसे अंदाज ही नहीं था

Operation Sindoor PM Modi message to nation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तरफ से दिए मुंहतोड़ जवाब के बाद दुनिया को ये सन्देश दिया है कि आतंकवाद के खिअफ भारत की नीति जीरो टोलरेंस की है, हम आतंकवादी और आतंकवाद सरपरस्त सरकार को एक नजर से ही देखेंगे, मोदी ने पाकिस्तान से दो टूक कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।

 प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन शुरू करते हुए  कहा मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्र बलों को, ख़ुफ़िया एजेंसियों को, वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सेल्यूट करता हूँ। उन्होंने कहा हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य की प्राप्त के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया मैं उनकी वीरता को, साहस को, पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को पराक्रम समर्पित करता हूँ।

22 अप्रैल को जो हुआ वो आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था

मोदी ने कहा 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने जो बर्बरता दिखाई उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया छुट्टियाँ मना  रहे  नागरिकों का धर्म पूछकर उसके परिवार के सामने बेरहमी से मार डालना ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था, क्रूरता थी, ये देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी, मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी, इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ, हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेनाओं को पूरी छूट दे दी।

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है ये करोड़ों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है

उन्होंने कहा आज हर आतंकी संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है? ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है ये करोड़ों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है, न्याय की अखंड  प्रतिज्ञा है, 6 मई की देर रात 7 माई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है, भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया, आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बाद फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते है और परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।

आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उजाड़ दिए

पीएम मोदी ने कहा जब पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारते ही नहीं बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया,आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उजाड़ दिए , 100 से अधिक आतंकी मौत के घात उतार दिए गए हैं , आतंक के बहुत से आका पाकिस्तान में खुले आम घूम रहे थे, भारत के खिलाफ साजिस रच रह थे उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।

भारत में पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया है जिसका उसे अंदाज ही नहीं था

भारत के हमले से घोर पाकिस्तान घोर निराशा में, हताशा में घिर गया और बौखला गया और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया, आतंक पर भारत की कार्रवाई का समर्थन करने के बजे पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला शुरू कर दिया और पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया, पाकिस्तान की तैयारी भारत की सीमा पर निशाने की थी लेकिन भारत ने उनके सीने पर निशान साधा, भारत में पहले तीन दिनों में पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया है जिसका उसे अंदाज ही नहीं था।

पाकिस्तान की गुहार पर जवाबी कार्रवाई केवल स्थगित की गई है  

पीएम ने कहा भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के लिए दुनिया में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था, बुरी तरह पीटने के बाद 10 मई की दोपहर मजबूरी में पाकिस्तान के DGMO ने हमारे DGMO से संपर्क किया तब तक हम आतंकियों को मौत के घात उतार दिया था, आतंकी अड्डों को खडंहर बना दिया था इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई  कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जायेगा तो भारत ने विचार किया, प्रधानमंत्री ने कहा पाकिस्तान के आतंक और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को अभी हमें सिर्फ स्थगित किया है आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे की वो क्या रवैया अपनाता है हमारी तीनों सेनाएं, बीएफएफ, अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर है।

ये हैं भारत की तीन शर्तें, तोड़ी तो मिलेगा करारा जवाब  

मोदी ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है , ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ एक नई लकीर खिंच दी है एक नया पैमान तय कर दिया है, पहला ये कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब जायेगा, हम अपने तरीके, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे, हर उस जगह कठोर कार्रवाई करेंगे जहाँ से आतंक की जड़ें निकलती है, दूसरा कोई भी न्यूक्लियर ब्लैक मेल भारत नहीं सहेगा,  भारत निर्णायक प्रहार करेगा और तीसरा हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग अलग नहीं देखेंगे। 

मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने  पाकिस्तानी सेना के बड़े बड़े अफसर पहुंचे, स्टेट स्पोंसर टेरेरिज्म का ये एक बहुत बड़ा उदाहरण है, हम भारत के नागरिकों को बचाने के लिए  लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे , हमने हमेशा युद्ध में पाकिस्तान को धुल चटाई है इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है हमने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है, मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई, आज दुनिया देख है कि 21 वी सदी में मेड इन इंडिया इक्यूपमेंट का समय आ चुका है।

पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके पर ही होगी

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत का मत एक दम स्पस्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेस एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते मैं आज विश्व समुदाय को कहना चाहता हूँ हमारी घोषित नीति रही है यदि पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी यदि बात होगी तो पीओके पर ही होगी, मैं एक बार फिर भारत की सेना, सशस्त्र बलों को सेल्यूट  करता हूँ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News