Operation Sindoor PM Modi message to nation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तरफ से दिए मुंहतोड़ जवाब के बाद दुनिया को ये सन्देश दिया है कि आतंकवाद के खिअफ भारत की नीति जीरो टोलरेंस की है, हम आतंकवादी और आतंकवाद सरपरस्त सरकार को एक नजर से ही देखेंगे, मोदी ने पाकिस्तान से दो टूक कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।
प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्र बलों को, ख़ुफ़िया एजेंसियों को, वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सेल्यूट करता हूँ। उन्होंने कहा हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य की प्राप्त के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया मैं उनकी वीरता को, साहस को, पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को पराक्रम समर्पित करता हूँ।

22 अप्रैल को जो हुआ वो आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था
मोदी ने कहा 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने जो बर्बरता दिखाई उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया छुट्टियाँ मना रहे नागरिकों का धर्म पूछकर उसके परिवार के सामने बेरहमी से मार डालना ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था, क्रूरता थी, ये देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी, मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी, इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ, हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेनाओं को पूरी छूट दे दी।
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है ये करोड़ों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है
उन्होंने कहा आज हर आतंकी संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है? ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है ये करोड़ों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है, न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है, 6 मई की देर रात 7 माई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है, भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया, आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बाद फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते है और परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।
आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उजाड़ दिए
पीएम मोदी ने कहा जब पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारते ही नहीं बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया,आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उजाड़ दिए , 100 से अधिक आतंकी मौत के घात उतार दिए गए हैं , आतंक के बहुत से आका पाकिस्तान में खुले आम घूम रहे थे, भारत के खिलाफ साजिस रच रह थे उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।
भारत में पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया है जिसका उसे अंदाज ही नहीं था
भारत के हमले से घोर पाकिस्तान घोर निराशा में, हताशा में घिर गया और बौखला गया और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया, आतंक पर भारत की कार्रवाई का समर्थन करने के बजे पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला शुरू कर दिया और पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया, पाकिस्तान की तैयारी भारत की सीमा पर निशाने की थी लेकिन भारत ने उनके सीने पर निशान साधा, भारत में पहले तीन दिनों में पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया है जिसका उसे अंदाज ही नहीं था।
पाकिस्तान की गुहार पर जवाबी कार्रवाई केवल स्थगित की गई है
पीएम ने कहा भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के लिए दुनिया में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था, बुरी तरह पीटने के बाद 10 मई की दोपहर मजबूरी में पाकिस्तान के DGMO ने हमारे DGMO से संपर्क किया तब तक हम आतंकियों को मौत के घात उतार दिया था, आतंकी अड्डों को खडंहर बना दिया था इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जायेगा तो भारत ने विचार किया, प्रधानमंत्री ने कहा पाकिस्तान के आतंक और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को अभी हमें सिर्फ स्थगित किया है आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे की वो क्या रवैया अपनाता है हमारी तीनों सेनाएं, बीएफएफ, अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर है।
ये हैं भारत की तीन शर्तें, तोड़ी तो मिलेगा करारा जवाब
मोदी ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है , ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ एक नई लकीर खिंच दी है एक नया पैमान तय कर दिया है, पहला ये कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब जायेगा, हम अपने तरीके, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे, हर उस जगह कठोर कार्रवाई करेंगे जहाँ से आतंक की जड़ें निकलती है, दूसरा कोई भी न्यूक्लियर ब्लैक मेल भारत नहीं सहेगा, भारत निर्णायक प्रहार करेगा और तीसरा हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग अलग नहीं देखेंगे।
मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े बड़े अफसर पहुंचे, स्टेट स्पोंसर टेरेरिज्म का ये एक बहुत बड़ा उदाहरण है, हम भारत के नागरिकों को बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे , हमने हमेशा युद्ध में पाकिस्तान को धुल चटाई है इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है हमने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है, मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई, आज दुनिया देख है कि 21 वी सदी में मेड इन इंडिया इक्यूपमेंट का समय आ चुका है।
पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके पर ही होगी
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत का मत एक दम स्पस्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेस एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते मैं आज विश्व समुदाय को कहना चाहता हूँ हमारी घोषित नीति रही है यदि पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी यदि बात होगी तो पीओके पर ही होगी, मैं एक बार फिर भारत की सेना, सशस्त्र बलों को सेल्यूट करता हूँ।
मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खूफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं
पीएम नरेंद्र मोदी #OperationSindoor #narendermodi pic.twitter.com/y2CS8Pls5h
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारे वीर सैनिकों ने असीम शौर्य का प्रदर्शन किया, मैं उनके इस पराक्रम को देश की मां, बहन और बेटियों को समर्पित करता हूं… पीएम नरेंद्र मोदी #OperationSindoor #narendermodi pic.twitter.com/aNePbHRU74
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं देश के कोटि कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है, न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है… पीएम नरेंद्र मोदी #OperationSindoor #narendermodi pic.twitter.com/WnCDygmH8Q
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा निर्णय ले सकता है, लेकिन जब देश राष्ट्र सर्वोंपरि की भावना से एकजुट होता है तब फौलादी
फैसले लिए जाते हैं7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी#narendermodi #OperationSindoor pic.twitter.com/mFD59CgeTd
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेवा ने आतंक के अड्डों को उजाड़ दिया,
बहावलपुर और मुरीदके के सेना द्वारा किए विध्वंस को लेकर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी#OperationSindoor #narendermodi pic.twitter.com/n6wpv0UVIy
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
भारत द्वारा आतंक के अड्डों पर हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान ने बौखला कर आतंक के खिलाफ भारत का साथ देने की बजाय भारत पर ही हमला शुरू कर दिया, इसमें पाकिस्तान ने हमारे सैनिक ठिकानों आम नागरिकों धार्मिक स्थलों पर हमले किए, वह दुनिया के सामने बेनकाब हो गया
पीएम मोदी #narendermodi… pic.twitter.com/T6iTcPtMyr
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
10 मई की दोपहर जब पाकिस्तान ने भारत के DGMO को संपर्क किया तब तक हम पाकिस्तान के सीने में बसे आतंक के अड्डों को खंडहर बना दिया था, जब पाकिस्तान ने कहा कि उसकी तरफ से कोई आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तब भारत में भी उसपर विचार किया
पीएम मोदी #narendermodi… pic.twitter.com/RF7Gt1C4ll
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार करने की थी, भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया, भारत के ड्रोनेस और मिशेल ने सटीकता से पाकिस्तान सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूत किया
पीएम नरेंद्र मोदी #OperationSindoor #narendermodi pic.twitter.com/oQM9k3iaW3
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
ऑपरेशन सिंदूर ने तय किए "न्यू नॉर्मल"
1. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर देंगे जवाब, हर उसे जगह जाकर करेंगे कठोर कार्रवाई जहां से निकलती है आतंक की जड़ें
2. भारत द्वारा किसी भी तरह का न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहा जाएगा, आतंकी… pic.twitter.com/3j75zCZ57C— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
भारत ने पाकिस्तान के आतंकी सैनिक ठिकानों पर की जा रही कार्रवाई को केवल स्थगित किया है, आने वाले दिनों में पाकिस्तान का हर कदम इस कसौटी पर मापा जाएगा कि वह क्या रवैया अपनाता हैं
पीएम मोदी #narendermodi #OperationSindoor pic.twitter.com/MQXEzCv5Ps
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते , टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता, भारत का मत स्पष्ट है : पीएम नरेंद्र मोदी #OperationSindoor #narendermodi pic.twitter.com/hvkihA3Cpa
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है, आतंकवाद के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है..#OperationSindoor #narendermodi pic.twitter.com/e9fWlJAiof
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता सिद्ध हुई, 21वीं सदी के वाॅरफेयर में मेड इन इंडिया इक्विपमेंट का समय आ गया है : पीएम नरेंद्र मोदी #narendermodi #OperationSindoor pic.twitter.com/wlLhyE8GoZ
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025
पाकिस्तान से बात होगी तो पाक ऑक्युपाइड कश्मीर (Pok) पर ही होगी, आतंकवाद पर ही होगी
विश्व समुदाय को पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश#narendermodi #OperationSindoor pic.twitter.com/NBZ29UlSIe
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 12, 2025