PM Modi In Kerala : आज देश को एक और नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये देश की पहली सेमी हाई स्पीड वाली ट्रेन है, जो करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है। ये ट्रेन लोगों की पसंद बनी हुई है।
PM Modi ने तिरुवंतपुरम से कासरगोड के बीच चलने वाली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
आज पीएम मोदी केरेला के दौरे पर है। उन्होंने 3200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही तिरुवंतपुरम से कासरगोड के बीच चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
वंदे भारत लॉन्च से पहले तिरुवनंतपुरम सेंट्रल में उत्सव !
केरल के प्रसिद्ध कथक्कली और मोहिनीअट्टम नर्तक पंचवद्यम संगीत की धुन पर नृत्य करते हुए वंदे भारत ट्रेन का स्वागत समारोह की झलक l
#VandeBharatExpress #VandeBharat pic.twitter.com/UQDV0R25rE— West Central Railway (@wc_railway) April 25, 2023
आपको बता दे, न लॉन्च से पहले तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन में उत्सव का माहौल देखने को मिला। लोग ख़ुशी से झूमते नजर आए। वहीं कई आर्टिस्ट ने केरल के प्रसिद्ध कथक्कली और मोहिनीअट्टम नर्तक पंचवद्यम संगीत की धुन पर शानदार प्रस्तुति देकर जश्न मनाया। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में रोड शो किया जिसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi greets people as he arrives in the state capital Thiruvananthapuram. He will today flag off the Vande Bharat Express train at Thiruvananthapuram Central railway station. pic.twitter.com/EgSPZoFlm8
— ANI (@ANI) April 25, 2023