Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दिया पहली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, CM धामी दून रेलवे स्टेशन पर रहें मौजूद

Sanjucta Pandit
Published on -
Vande Bharat Express

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को आज एक बड़ी सौगात देने के लिए दिल्ली और देहरादून के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया। यह ट्रेन एक महत्वपूर्ण परिवहन माध्यम होगी और उत्तराखंड के लोगों के लिए यात्रा करने के लिए बड़ी सुविधाएं प्रदान करेगी। जिसका उद्घाटन सुबह 11 बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए और ट्रेन का उद्घाटन किया।

CM धामी दून रेलवे स्टेशन पर रहें मौजूद

उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दून रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहें जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहारनपुर जंक्शन पर उपस्थित रहें। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को दोपहर 1 बजे दिल्ली आनंद विहार स्टेशन से देहरादून के लिए रवाना होगी और शाम 5:25 बजे देहरादून पहुंचेगी।

फूलों से सजाया गया स्टेशन

दून रेलवे स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए फूलों से सजाया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-2 से रवाना होगी। सुरक्षा के मामले में रेलवे पुलिस बल और जीआरपी (जीवरक्षक रेलवे पुलिस) को तैनात किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी से आने-जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रहेगी ताकि किसी भी तरह की चूक न हो। कार्यक्रम के लिए रेलवे स्टेशन पर बड़ी टीवी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और वे कार्यक्रम को बेहतरीन ढंग से देख सकेंगे।

देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11:45 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद, शान नामक ट्रेन शाम 5:50 मिनट पर चलकर रात 10:35 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। इस रूट पर ट्रेन का सफर 314 किलोमीटर का होगा और वह इसे केवल 4 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी जबकि पहले शताब्दी एक्सप्रेस 6 घंटे 10 मिनट और जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस 5 घंटे 50 मिनट ले रही थीं। यह नयी ट्रेन का उद्घाटन उत्तराखंड के लोगों के लिए यात्रा करने का एक तेज और आसान माध्यम होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रविवार से शुरू होगा और बुधवार को इसकी सेवा नहीं होगी।

पहले दिन मुफ्त में करें सफर

बता दें कि आज वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला दिन मुफ्त सफर है। हालांकि, विधिवत संचालन के बाद टिकट लेना होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 8 कोच हैं और इसकी यात्री क्षमता 570 है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन के चेयर कार का किराया देहरादून से दिल्ली के बीच 535 रुपये होगा, जो कि शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले काफी कम है। शताब्दी एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 805 रुपये है और एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 1,405 रुपये है। वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के बाद राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिला है। अब यात्री दिल्ली से हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश जाने में कम समय लगाएंगे।

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

देहरादून से नई दिल्ली के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस वास्तव में कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। हरिद्वारा जंक्शन, हिंडन केबिन स्टेशन, तपरी जंक्शन, मेरठ सिटी और गाजियाबाद स्टेशन इनमें से कुछ हैं। यह एक 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस है और इसकी औसत गति 64 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। यात्री इन स्टेशनों पर रुक कर उत्तरी भारत के विभिन्न शहरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News