PM Modi In Sydney : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा के दौरान सिडनी पहुंचे, जहां भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ आज एरिना स्टेडियम पहुंचे। साथ ही, सभा को संबोधित करते हुए एंथनी अल्बनीज ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच शेयर करना उनके लिए बड़े गर्व की बात है। वहीं, स्टेडियम में मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए।
पीएम मोदी ने निभाया 9 साल पुराना वादा
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय समुदाय को संबोधित किया और कहा कि हमने अपना 9 साल पुराना वादा निभाया है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘जब 9 साल पहले मैं ऑस्ट्रेलिया आया था तो आप लोगों से वादा किया था कि आप लोगों को किसी भारतीय प्रधानमंत्री से लिए 28 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और आज मैं आपके बीच हूं.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं आज अकेला नहीं आया हूं, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज को साथ लेकर आया हूं। वे उनके लिए धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने अपना कीमती समय निकाला है।
#WATCH | At the community event in Sydney, Australia, Prime Minister Narendra Modi says, "When I came here in 2014, I made a promise to you that you will not have to wait for 28 years for an Indian Prime Minister. So, here I am in Sydney once again." pic.twitter.com/S7SGr6MCw9
— ANI (@ANI) May 23, 2023
लोगों से की विशेष अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए एक विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि जब भारत आएं तो अपने ऑस्ट्रेलिया के दोस्तों को साथ लाएं। इसके साथ ही, वे ब्रिस्बेन में एक नया वाणिज्य दूतावास की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि यह वाणिज्य दूतावास भारतीय समुदाय की लंबी देनदारी को पूरा करेगा।
#WATCH | At the community event in Sydney, Australia, PM Modi says, "Earlier, it was said that India and Australia relation is defined by 3Cs- Commonwealth, Cricket and Curry. Then it was said that our relationship is defined by 'Democracy, Diaspora and Dosti. Some people also… pic.twitter.com/ikyRL27fAe
— ANI (@ANI) May 23, 2023
3D-3C और 3E पर आधारित हैं भारत- पीएम मोदी
भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं- PM मोदी
भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है। भारत के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी