PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान और तेलंगाना दौरे पर पहुंचने वाले हैं। दोनों राज्यों की विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए वह राजस्थान में लगभग 2500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। बीकानेर में उनकी एक जनसभा का आयोजन भी किया गया है, इसके पहले रैली भी निकाली जाएगी।
पीएम मोदी पहुंचेंगे तेलंगाना
राजस्थान के साथ तेलंगाना दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वारंगल जिले में 6100 करोड़ की आधारशिला रखने वाले हैं। कार्यक्रमों का हिस्सा बनने से पहले वह भद्रकाली मंदिर जाएंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस साल तेलंगाना में चुनाव होने हैं और यह प्रधानमंत्री का तीसरा दौरा होने वाला है। इससे पहले वह जनवरी और अप्रैल में तेलंगाना दौरे पर जा चुके हैं।
सुरक्षा व्यवस्था
तेलंगाना में 500 करोड़ से अधिक की लागत से रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई और काजीपेट का काम किया जाने वाला है, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री रखेंगे। वारंगल में होने वाली जनसभा को लेकर जिले की पुलिस सतर्क दिखाई दे रही है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 3500 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।