PM Modi Mahakumbh Visit: प्रधानमंत्री ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, आचमन कर मां गंगा को किया प्रणाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाई, वो गंगा पूजन करते दिखाई दिए। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान पीएम के साथ वरिष्ठ अधिकारी और नेता मौजूद हैं।

Diksha Bhanupriy
Updated on -

प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का आयोजन चल रहा है और दुनिया भर के श्रद्धालु इसका हिस्सा बनने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस खास अवसर का लाभ उठाने प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई इसके बाद गंगा तट पर पूजन अर्चन कर देशवासियों की कुशलता की कामना करते दिखाई दिए।

प्रधानमंत्री के महाकुंभ में आने के चलते सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद थी। 11 से 11:30 बजे तक का वक्त पीएम मोदी के लिए आरक्षित किया गया था। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के तहत विशिष्ट तैयारी कर ली गई थी। संगम घाट के साथ प्रयागराज की सड़कों पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया था।

MP

संगम में लगाई डुबकी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संगम तट पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने सबसे पहले माता गंगा को प्रणाम किया और आचमन करने के बाद डुबकी लगाई। अब वह गंगा पूजन कर रहे हैं। उन्होंने सूर्य देव को प्रणाम कर रुद्राक्ष की माला से जाप किया। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ और सेना के जवान मौके पर मुस्तैद हैं।

संगम पहुंचे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नाव पर सवार होकर गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम स्थल पर पहुंच चुके हैं। यहां पर दोनों ही नेता पवित्र डुबकी लगाएंगे। प्रधानमंत्री के आने के दौरान वीआईपी घाट जाने वाले रास्ते पर कुछ समय के लिए यातायात प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा मेला क्षेत्र में कहीं भी डाइवर्जन या फिर यातायात प्रतिबंधित नहीं है।

प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले हैं। वह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं और वहां से अरेल घाट के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ देर में वह संगम में स्नान करेंगे। वो यहां आधे घंटे तक स्नान-ध्यान करने वाले हैं।

10 बजे PM Modi पहुंचेंगे प्रयागराज

बता दें कि महाकुंभ में अब तक 37.54 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। गृहमंत्री अमित शाह से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भूटान नरेश, कई देशों के प्रतिनिधि और बड़े चेहरे संगम में स्नान करने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज डुबकी लगाएंगे। बताया जा रहा है कि वह 10 बजे प्रयागराज पहुंच जाएंगे।

PMO ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री के आज महाकुंभ में पहुंचने की जानकारी पीएमओ की तरफ से दी गई है। पीएमओ ने कहा यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में जो पूरी दुनिया के भक्तों को आकर्षित करता है। भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और इसे संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के चलते प्रधानमंत्री ने तीर्थ स्थान पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठाए।

कैसा है शेड्यूल

  • पीएम मोदी सुबह 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।
  • 10:45 पर पीएम मोदी और सीएम योगी अरेल घाट पहुंचेंगे और यहां खास बोट से प्रधानमंत्री को संगम स्नान के लिए ले जाया जाएगा।
  • पीएम मोदी 11 बजे आस्था की डुबकी लगाएंगे और संगम घाट पर आरती करेंगे।
  • 11 से 11:30 बजे का समय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
  • स्नान के बाद 11:45 पर पीएम मोदी नाव से वापस अरेल घाट लौटेंगे। यहां से हेलीपैड पहुंच प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
  • लगभग 12:30 के आसपास मोदी वायुसेना के विमान से प्रयागराज से वापस लौट जाएंगे। उनका यह कार्यक्रम लगभग डेढ़ से 2 घंटे का रहने वाला है।

पहले भी हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा आरती की थी। इस दौरान उन्होंने आम जनता के लिए संपर्क, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था जिनका बजट 5500 करोड़ रुपए है। जब 2019 में प्रयागराज में कुंभ का आयोजन हुआ था तब उन्होंने यहां सफाई कर्मियों के पांव पखारे थे।

क्यों चुना आज का दिन

महाकुंभ में होने वाले अमृत स्नान को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डुबकी लगाने का निर्णय क्यों लिया है इस बारे में सभी जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि आज माघ महीने की अष्टमी तिथि है। असल में यह गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है जो धार्मिक दृष्टि से बहुत शुभ मानी गई है। इस दिन जो व्यक्ति ध्यान और साधना करता है उसे अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। इस दिस स्नान ध्यान करने से व्यक्ति के मनोरथ पूर्ण होते हैं। पीएम मोदी अष्टमी तिथि के पुण्य काल में त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News