PM Modi Security Lapse In Karnataka: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, कड़ी सुरक्षा के पहरे में नजर आते हैं और उनकी सिक्योरिटी को लेकर हर जगह खास अरेंजमेंट होते हैं। इसी बीच वो कर्नाटक चुनाव को लेकर रोड शो करने के लिए मैसुरू पहुंचे थे। वो हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन कर रहे थे इसी बीच एक मोबाइल तेजी से उनकी तरफ आया। हालांकि, ये उनसे दूर गिरा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
PM Modi Security में चूक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम अभिवादन कर रहे हैं तभी पीछे से एक मोबाइल तेजी से उनकी ओर आता ही। पीएम की तरफ जैसे ही मोबाइल आया और अधिकारियों को इसकी भनक लगी उन्होंने तुरंत ही महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। इस दौरान यह पता चला कि वह बीजेपी की कार्यकर्ता है और प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान उत्साह में उनके हाथ से मोबाइल छूटकर पीएम की गाड़ी की ओर चला गया। महिला ने बताया कि वह फूल फेंक रही थी, उसे ध्यान नहीं रहा और गलती से उसने मोबाइल फेंक दिया।
#WATCH | Security breach seen during Prime Minister Narendra Modi’s roadshow, a mobile phone was thrown on PM’s vehicle. More details awaited. pic.twitter.com/rnoPXeQZgB
— ANI (@ANI) April 30, 2023
क्या बोली पुलिस
मामले को लेकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी हुई एसपीजी का कहना है कि घटना के तुरंत बाद महिला से पूछताछ की गई है। उसका कोई भी गलत इरादा नहीं था, ये सब उत्साह में हुआ है। प्रधानमंत्री एसपीजी की सुरक्षा में थे। हमने उस व्यक्ति का तुरंत ही पता लगाकर, उसे उसका फोन लौटा दिया है।