PM Modi: इजराइल और फिलीस्तीन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार 19 अक्टूबर को फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। उन्होंने इस दौरान फिलीस्तीन के गाजा पट्टी के अल- अहली अस्पताल में मारे गए नागरिकों के लिए संवेदना जाहिर की।
पीेेएम मोदी ने ट्विटर (X) पर पोस्ट कर बताया
फिलीस्तीन के राष्ट्रपति से की गई बातचीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया (X) प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए बताया कि फिलीस्तीन के राष्ट्रपति से बातचीत की गई है ।गाजा के अस्पताल में मारे गए नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। साथ ही बताया कि हम फिलीस्तीन लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे। पीएम मोदी ने क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। पीएम मोदी ने इस दौरान इजराइल-फिलीस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” url=”https://x.com/narendramodi/status/1714986693097664745?s=20″ /]