PM Modi in hackathon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 कार्यक्रम को करते ही युवाओं से कहा आप सभी युवा इनोवेटर्स के पास 21वीं सदी के भारत को देखने का नजरिया कुछ अलग है, इसलिए आपके solutions भी अलग होते है। आप सभी को पता है कि भविष्य की दुनिया नॉलेज और इनोवेशन से ही ड्राइव होने वाली है। ऐसे में आप सभी भारत की Hope हैं, inspiration हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने हमेशा लालकिले से एक बात कही है, मैंने कहा है- सबका प्रयास… आज का भारत सभी के प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ सकता है। आज का ये दिन इसी का एक उदाहरण है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के इस ग्रैंड फिनाले का मुझे बहुत इंतजार था। जब भी आप जैसे युवा इनोवेटर्स के बीच आने का मौका मिलता है तो मुझे भी बहुत कुछ जानने, सीखने और समझने का मौका मिलता है।
आपके solutions भी अलग होते हैं
आप सभी युवा इनोवेटर्स के पास 21वीं सदी के भारत को देखने का नजरिया कुछ अलग है, इसलिए आपके solutions भी अलग होते हैं । इसलिए जब आपको नए चैलेंजेज मिलते हैं तो आप नए और अनोखे समाधान खोजकर दिखाते हैं। भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी में से एक है।
आप सभी भारत की Hope हैं, inspiration हैं
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा देश बड़े पैमाने पर डिजिटली कनेक्ट हो रहा है, ऐसे में साइबर क्राइम का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है, इसलिए जिस solutions पर आप काम कर रहे हैं, ये भारत के फ्यूचर के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आप सभी को पता है कि भविष्य की दुनिया नॉलेज और इनोवेशन से ही ड्राइव होने वाली है। ऐसे में आप सभी भारत की Hope हैं, inspiration हैं।
कई बड़ी समस्याओं का समाधान हैकॉथान्स ने दिया है
आज दुनिया कह रही है कि भारत की ताकत… हमारी युवाशक्ति हैं, हमारा इनोवेटिव यूथ हैं, हमारी टेक पावर है। बीते 7 सालों में जितने भी हैकाथॉन हुए हैं, उनके बहुत सारे Solutions आज देश के लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। कई बड़ी समस्याओं का समाधान इन हैकॉथान्स ने दिया है।
देश ‘विकसित भारत’ होने के सही ट्रैक पर है
उन्होंने कहा, Students में Scientific Mindset को Nurture करने के लिए हमने नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू की है। आप सभी से बात करने के बाद मेरा विश्वास और बढ़ गया है कि देश ‘विकसित भारत’ होने के सही ट्रैक पर है। आप जिस तत्परता से, जिस कमिटमेंट के साथ, भारत की समस्याओं के innovative solutions ढूंढ रहे हैं, वो अद्भुत हैं।
देश के अगले 25 सालों की पीढ़ी, भारत की अमृत पीढ़ी है
मोदी ने कहा देश के अगले 25 सालों की पीढ़ी, भारत की अमृत पीढ़ी है। आप सब पर विकसित भारत की जिम्मेदारी है और हमारी सरकार आज की इस पीढ़ी को हर साधन, संसाधन सही समय पर देने के लिए कमिटेड है। One Nation-One Subscription स्कीम अपने आप में दुनिया की अनूठी स्कीम्स में से एक है। जिसके तहत सरकार, प्रतिष्ठित जर्नल्स की सब्स्क्रिप्शन ले रही है, ताकि किसी भी जानकारी से भारत का कोई भी युवा वंचित ना रहे।
चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं
उन्होंने कहा, मेरे लिए युवा का विजन ही… सरकार का मिशन है। इसलिए सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। मैंने लालकिले से कहा है कि देश की राजनीति में एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनकी फैमिली से पहले कोई भी राजनीति में न रहा हो।
मुझे ख़ुशी है आप सब चुनौतियों से निपटने पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं
आज देश में ड्रोन का अलग-अलग सेक्टर्स में बहुत इस्तेमाल हो रहा है। आपने नमो ड्रोन दीदी योजना के बारे में भी जरूर सुना होगा। ड्रोन आजकल रिमोट एरिया में दवाएं और जरूरी सामान पहुंचाने में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। लेकिन देश के दुश्मन, भारत में हथियारों और ड्रग्स के तस्करी में ड्रोन का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में मेरे लिए खुशी की बात है कि आप सभी, ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं।