नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इस्कान के संस्थापक (ISKCON Founder) आचार्य श्रील प्रभुपादजी की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बुधवार शाम 4 बजे नई दिल्ली में आयोजित समारोह में 125 रुपये का चांदी का स्मारक सिक्का जारी करेंगे। साथ ही वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को संबोधित करेंगे, इस वर्चुअल कार्यक्रम में 60 देशों के भक्त और गणमान्यजन शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
ये भी देखें- Transfer: मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के थोकबंद तबादले, सूची जारी, देखें लिस्ट
आपको बता दें, स्वामी प्रभुपाद ने इंटरनेशनल सोसाएटी फॉर कृष्णा कंसियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की थी, जिसे हरे कृष्णा मूवमेंट के रूप में जाना जाता है। स्वामीजी ने 100 से अधिक मंदिरों की स्थापना की है और दुनिया को भक्ति योग का मार्ग दिखाने वाली कई पुस्तकें लिखी हैं। वैदिक साहित्य के प्रसार में इस्कॉन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस्कॉन ने ही श्रीमद्भगवद् गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया, जो दुनिया भर में लोकप्रिय हुआ।
ये भी देखें- आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार, रसोई गैस सिलेंडर आज से हुआ और महंगा, जानें रेट