नई दिल्ली।
भारत चीन सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएम कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी है। ये जानकारी उस वक़्त आई है। जब भारत ने 59 चाइनीज एप्स को देश से बैन कर दिया है।
वहीँ दूसरी तरफ कोरोना के लगातार मिल रहे मरीजों के बीच अनलॉक 2 को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। हालांकि अभी यह नहीं पता कि पीएम मोदी किस मुद्दे पर देश को संबोधित करेंगे। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वह भारत-चीन मुद्दे पर कोई बात देश के सामने रख सकते हैं। वहीँ दूसरी तरफ ये भी मुमकिन है कि पीएम कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर कोई बड़ा ऐलान करें।