MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

‘तमाशा कहने की हिम्मत…’, पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना

Written by:Mini Pandey
Published:
प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वे पूछ रहे हैं, "पहलगाम के आतंकवादियों को इस खास दिन क्यों मारा गया?"
‘तमाशा कहने की हिम्मत…’, पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना

वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “जब अन्याय और आतंक सामने हो तो महादेव अपना रुद्र रूप धारण करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यह चेहरा देखा। जो कोई भारत से टकराएगा, उसे पाताल लोक में भी नहीं छोड़ा जाएगा।” मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया कि वे इस ऑपरेशन की सफलता को स्वीकार नहीं कर पा रहे और इसे तमाशा बता रहे हैं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सेना के पराक्रम का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा। क्या सिंदूर को तमाशा कहा जा सकता है? हमारे सैनिकों के पराक्रम और हमारी बहनों के सिंदूर के बदले को तमाशा कहना निंदनीय है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं और सेना की कार्रवाई को कमजोर करने की कोशिश करते हैं।

समाजवादी पार्टी पर तंज

प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वे पूछ रहे हैं, “पहलगाम के आतंकवादियों को इस खास दिन क्यों मारा गया?” मोदी ने जवाब दिया, “क्या मुझे कार्रवाई से पहले आतंकवादियों से पूछना चाहिए? क्या हमें उन्हें भागने का मौका देना चाहिए?” उन्होंने कहा कि विपक्ष वही लोग हैं जो सत्ता में रहते हुए आतंकवादियों को क्लीन चिट देते थे और अब आतंकवादियों के मारे जाने पर दुखी हैं।

आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन

यह बयान 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद हुए हालिया आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के संदर्भ में आया, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। इस मुद्दे ने संसद के चालू मनसून सत्र में तीखी बहस को जन्म दिया है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर आतंकवादियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब पाकिस्तान आतंकवादियों की स्थिति पर रो रहा है, तब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भी उनके लिए आंसू बहा रहे हैं।