जैसे ही भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने पारंपरिक लाल किले के भाषण के लिए विचार, सुझाव और थीम साझा करने का आह्वान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से इस साल के भाषण को आकार देने में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की, जो उनकी समावेशी शासन की परंपरा को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “इस स्वतंत्रता दिवस के लिए मैं अपने देशवासियों के विचार सुनने को उत्सुक हूं! आप इस साल के भाषण में किन थीम या विचारों को देखना चाहेंगे? अपने सुझाव मायगव और नमो ऐप के ओपन फोरम पर साझा करें।” यह जनता को शामिल करने की उनकी हर साल की पहल का हिस्सा है, जो लोकतंत्र में भागीदारी को बढ़ावा देता है।
जनता के सुझाव होंगे शामिल
पीएम मोदी अपने राष्ट्रीय संबोधनों में जनता के सुझावों को शामिल करते रहे हैं, जिसमें ग्रामीण सफलता की कहानियां, नवाचार, युवा उपलब्धियां और नीतिगत सुझाव शामिल होते हैं। 2014 में शुरू हुआ मायगव प्लेटफॉर्म और नमो ऐप सरकार और जनता के बीच संवाद का प्रमुख माध्यम बन चुके हैं, जिसके जरिए लोग सरकार की पहलों से जुड़ सकते हैं।
भारत की आजादी का 80वें वर्ष
2026 में भारत की आजादी के 80वें वर्ष की ओर बढ़ते हुए, इस साल के उत्सव में राष्ट्रीय एकता, तकनीकी प्रगति और भविष्य की दृष्टि जैसे थीम प्रमुख हो सकते हैं। नागरिक मायगव वेबसाइट या नमो ऐप पर अपने विचार साझा कर सकते हैं, और चुने गए सुझाव लाल किले से होने वाले ऐतिहासिक भाषण में शामिल हो सकते हैं।





