नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 1.75 करोड़ घर पूरे हो चुके हैं यह जानकारी केंद्र सरकार ने बुधवार को राजयसभा सदन में दी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को 2.28 करोड़ घर स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 1.75 करोड़ घर 9 मार्च, 2022 तक पूरे हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें – Khaniadhana News: होली हो शांति पूर्वक इसलिए थाना प्रभारी ने निकला पुलिस फ्लैग मार्च
“PMAY-G दिशानिर्देश लाभार्थी को स्वीकृत करने की तारीख से 12 महीने के भीतर घर का निर्माण करते हैं। लाभार्थी को 3 किस्तों में सहायता की जाती है जिसके जरिये वह अपने पैसे जमा करा सकता है। यह चरण की मंजूरी जुडी होती है उस समय के नींव, प्लिंथ, खिड़की, लिंटेल, छत, आदि की मंजूरी के साथ। घर बनने की मंजूरी से पूरा होने तक 12 महीने का समय होता है।
यह भी पढ़ें – 2021 में सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान लोगों की मौत का खुलासा
मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से प्रेरित राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि के दौरान, PMAY-G के तहत घरों के निर्माण सहित सभी निर्माण गतिविधियां भी प्रभावित हुईं, जिससे PMAY-G घरों के निर्माण की गति धीमी हो गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PMAY-G के तहत 2.95 करोड़ घरों के संचयी लक्ष्य के भीतर शेष घरों को पूरा करने के लिए मार्च 2021 से मार्च 2024 तक PMAY-G को जारी रखने की मंजूरी दी है।