बच्चे को गोद में लिए पिता पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, वरुण गांधी ने लिखा – बहुत कष्टदायक

Atul Saxena
Updated on -

कानपुर, डेस्क रिपोर्ट। अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार ऊँगली उठाने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने फिर योगी सरकार (Yogi Government) को निशाने पर लिया है। वरुण गांधी ने पुलिस द्वारा गोद में लिए बच्चे के साथ की जा रही बर्बरता के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है – न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े,यह बहुत कष्टदायक है।भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है।

दरअसल कानपुर देहात क्षेत्र का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें अकबरपुर कोतवाल वीके मिश्रा एक व्यक्ति को लाठियों से मार रहे हैं। व्यक्ति अपने बच्चे को गोद में लिए हुए खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है बच्चा रो रहा है व्यक्ति गुहार लगा रहा है मत मारिये साहब बच्चे को लग जायेगा। लेकिन इन्स्पेक्टर रुक नहीं रहे।

ये भी पढ़ें – MP पंचायत चुनाव की बड़ी खबर, SC पहुंचा आरक्षण का मामला, शनिवार को सुनवाई

ये पूरा घटनाक्रम जिला अस्पताल के सामने का है।  कोतवाल व्यक्ति को लाठी से मार रहे हैं, उन साथ मौजूद पुलिस के अधिकारी बच्चे को छीनने की कोशिश करते भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने कोतवाल के हाथ में काट लिया था जिससे वे उत्तेजित हो गए।  इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।  वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी जॉन भानु भास्कर ने इन्स्पेक्टर को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें – Omicron Effect: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी 2022 तक लगी रोक, सर्कुलर जारी

वायरल वीडियो को लेकर भाजपा के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया है – सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके। यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े,यह बहुत कष्टदायक है।भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है। सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो, पुलिस का नहीं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News