22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के एक बयान ने नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने अब तक यह साफ नहीं किया कि आतंकी कहां से आए थे। चिदंबरम ने कहा, “एनआईए ने अब तक क्या जांच की, सरकार कुछ नहीं बता रही। हो सकता है हमलावर स्थानीय आतंकी हों, यह कहना कि वे पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई पक्का सबूत नहीं है।”
संजय सिंह का पलटवार
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने चिदंबरम के बयान का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही कह चुकी है कि हमलावर पाकिस्तानी आतंकी थे। संजय सिंह ने कहा, “चिदंबरम जी क्या कह रहे हैं, वह वही जानें, लेकिन सरकार का बयान साफ है। पाकिस्तान का इतिहास रहा है भारत में आतंकी हमलों का। चाहे 26/11 हो या पुलवामा, बड़े हमलों के तार पाकिस्तान से ही जुड़ते रहे हैं।”
राजनीतिक बयानबाजी से भड़का मुद्दा
चिदंबरम के बयान को लेकर जहां विपक्ष सरकार से पारदर्शिता की मांग कर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष और सहयोगी दल इसे गैर-जिम्मेदाराना बयान बता रहे हैं। इस मुद्दे पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। अब सभी की नजर एनआईए की जांच और सरकार की अगली प्रतिक्रिया पर है।





