राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज, सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- राम द्रोहियों के बीच में राम भक्त, जानें क्या है पूरा मामला

Pramod Krishnam social media post: मुंबई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा समाप्त हो गई है। इस यात्रा में 'I.N.D.I.A गठबंधन' की रैली का भी आयोज‍न किया गया था। इस रैली में विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। वहीं अब पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिना किसी का नाम लिए कुछ ऐसा बोल दिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Saumya Srivastava
Published on -

Pramod Krishnam social media post: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल मुंबई में समाप्त हो गई है। इस यात्रा के समापन के साथ ‘I.N.D.I.A गठबंधन’ की रैली भी आयोज‍ित की गई। इस रैली में कई विपक्षी नेता भी शामिल हुए। वहीं इस रैली की एक तस्वीर को पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बिना किसी का नाम लिए तंज कसा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर से कुछ ऐसा पोस्ट किया जो चर्चा का विषय बना हुआ। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

आचार्य प्रमोद कृष्णम का सोशल मीडिया पोस्ट

बता दें कि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन दिख रहे है। फोटो के साथ लिखा है कि ‘राम द्रोहियों के बीच में राम भक्त जैसे लंका में विभीषण’। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन उनका यह पोस्ट चर्चा में बना हुआ है।

हाल ही में पार्टी से निकाले गए है आचार्य कृष्णम

ये पहली बार नहीं है जब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किसी पर तंज कसा हो। इससे पहले भी वो कई बार चर्चा का विषय बन चुके है। एक बार तो उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की बर्बादी का कारण भी बताया है। उन्होंने ये तक कहा था कि कांग्रेस में सीनियर नेताओं को अपमान होता है। बता दें कि अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निकाल दिया गया था।

राहुल की न्याय यात्रा का समापन

राहुल गांधी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन किया। इस दौरान वहां एक रैली का भी आयोजन हुआ। इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये यात्रा राहुल की नहीं, बल्कि पूरे विपक्ष की यात्रा थी। हमें जनता के मुद्दे के लिए ये यात्रा करने पड़ी। हमारी लड़ाई व्यक्ति के खिलाफ नहीं, एक शक्ति के खिलाफ हैं।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News