Pramod Krishnam social media post: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल मुंबई में समाप्त हो गई है। इस यात्रा के समापन के साथ ‘I.N.D.I.A गठबंधन’ की रैली भी आयोजित की गई। इस रैली में कई विपक्षी नेता भी शामिल हुए। वहीं इस रैली की एक तस्वीर को पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बिना किसी का नाम लिए तंज कसा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर से कुछ ऐसा पोस्ट किया जो चर्चा का विषय बना हुआ। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
आचार्य प्रमोद कृष्णम का सोशल मीडिया पोस्ट
बता दें कि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन दिख रहे है। फोटो के साथ लिखा है कि ‘राम द्रोहियों के बीच में राम भक्त जैसे लंका में विभीषण’। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन उनका यह पोस्ट चर्चा में बना हुआ है।
आखिर क्या हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम के पोस्ट के मायने?@AcharyaPramodk @uddhavthackeray #RamMandirAyodhya pic.twitter.com/f7ELnzCBaH
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 17, 2024
हाल ही में पार्टी से निकाले गए है आचार्य कृष्णम
ये पहली बार नहीं है जब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किसी पर तंज कसा हो। इससे पहले भी वो कई बार चर्चा का विषय बन चुके है। एक बार तो उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की बर्बादी का कारण भी बताया है। उन्होंने ये तक कहा था कि कांग्रेस में सीनियर नेताओं को अपमान होता है। बता दें कि अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निकाल दिया गया था।
राहुल की न्याय यात्रा का समापन
राहुल गांधी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन किया। इस दौरान वहां एक रैली का भी आयोजन हुआ। इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये यात्रा राहुल की नहीं, बल्कि पूरे विपक्ष की यात्रा थी। हमें जनता के मुद्दे के लिए ये यात्रा करने पड़ी। हमारी लड़ाई व्यक्ति के खिलाफ नहीं, एक शक्ति के खिलाफ हैं।