कर्मचारियों के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, नई नीति का मसौदा तैयार, मंजूरी मिलते ही नियुक्ति होगी पक्की, समय पर होगा वेतन का भुगतान

Kashish Trivedi
Published on -
salary

Employees, Outsourcing New Policy : राज्य सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके तहत आउटसोर्स कर्मचारी को जल्द महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। सरकार की व्यवस्था के तहत आउटसोर्स किए जाने वाले कर्मचारियों को नियमित रूप से उनके पारिश्रमिक का पूरा भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही उनके EPF और ESIC की कटौती भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

आउटसोर्सिंग पर तैनात किए गए कर्मचारी को जल्द बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विभाग में आउटसोर्सिंग पर तैनात किए गए कर्मचारी को जल्द बड़ा तोहफा दिया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने के साथ ही उन्हें महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। उनकी सेवा शर्तें बेहतर होगी। सेवा प्रदाता बेवजह उनका उत्पीड़न नहीं कर सकेंगे। साथ ही उन्हें नियमित तौर पर पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा मसौदा भी तैयार कर लिया गया है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi