05 राज्यों में चुनावों की तैयारी शुरू, चुनाव आयोग ने मुख्य सचिवों को लिखी चिट्‌ठी

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इलेक्शन कमीशन ने 5 राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव अधिकारियों को चिट्‌ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है की चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित 5 राज्यों में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने अधिकारियों से तैयारी शुरू करने के लिए कहा है। दरअसल गोवा में 15 मार्च 2022, मणिपुर में 19 मार्च 2022, उत्तराखंड में 23 मार्च 2022, पंजाब में 27 मार्च 2022, उत्तर प्रदेश 14 मई 2022 को कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

जेल में हुई दोस्ती बनाई गैंग और करने लगे वारदात, पुलिस के हत्थे चढ़ी गैंग से हथियार और वाहन बरामद

चुनाव आयोग ने पत्र में जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने की तारीख करीब आ गई है। आयोग  ने राज्य के अधिकारियों से अपने जिलों में अफसरों की स्थिति का आंकलन करने के लिए कहा है। आयोग ने कहा कि हम एक नीति का पालन करते आए हैं। इसके तहत किसी भी कर्मचारी को चुनाव के दौरान गृह जिले में तैनात नहीं किया जा सकता है। आयोग ने कहा कि छोटे राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में कम जिले होने पर पोस्टिंग में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में संबंधित आधिकारी कारण के साथ अपनी परेशानी बता सकता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur