MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी का जॉर्डन दौरा, किंग अब्दुल्ला के साथ की द्विपक्षीय बैठक, इन मुद्दों पर दिया जोर

Written by:Shyam Dwivedi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जॉर्डन के अम्मान पहुंचे जहां उन्होंने हुसैनिया पैलेस में किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात की। इस दौरे का उद्देश्य अरब देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री मोदी का जॉर्डन दौरा, किंग अब्दुल्ला के साथ की द्विपक्षीय बैठक, इन मुद्दों पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी तीन देशों यात्रा पर हैं जहां वे सबसे पहले जॉर्डन के अम्मान पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री जाफर हसन ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद हुसैनिया पैलेस में किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात की। इस दौरे का उद्देश्य अरब देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है। पीएम मोदी जॉर्डन के बाद इथोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान उन्होंंने कहा कि मुझे और मेरे डेलीगेशन को दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। आपने भारत-जॉर्डन रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बहुत पॉजिटिव आइडिया शेयर किए हैं। मैं आपकी दोस्ती और भारत के प्रति आपके गहरे कमिटमेंट के लिए दिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस साल हम अपने डिप्लोमैटिक रिश्तों की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं। यह मील का पत्थर हमें आने वाले कई सालों तक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा। मुझे यकीन है कि आज की मीटिंग हमारे रिश्तों को एक नई रफ्तार और गहराई देगी। हम ट्रेड, फर्टिलाइजर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोगों के बीच मेलजोल जैसे एरिया में सहयोग करेंगे।

आतंकवाद को लेकर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जॉर्डन ने शुरू से ही गाजा के मुद्दे पर बहुत एक्टिव और पॉजिटिव रोल निभाया है। हम सभी उम्मीद करते हैं कि इस इलाके में शांति और स्थिरता बनी रहेगी। आतंकवाद के खिलाफ हमारा एक जैसा और साफ स्टैंड है। आपके लीडरशिप में जॉर्डन ने आतंकवाद, एक्सट्रीमिज्म और रेडिकलाइजेशन के खिलाफ पूरी इंसानियत को एक मजबूत और स्ट्रेटेजिक मैसेज भेजा है।

हम एक साथ मजबूती से आगे बढ़ते रहेंगे- मोदी

प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि 2018 में आपके भारत दौरे के दौरान हमने इस्लामिक विरासत पर एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। मुझे याद है कि हमारी पहली मीटिंग भी 2015 में UN के दौरान हुई थी, जो हिंसक कट्टरपंथ का मुकाबला करने पर फोकस्ड एक इवेंट में हुई थी। तब भी आपने इस विषय पर प्रेरणा देने वाली बातें कही थीं। मॉडरेशन को बढ़ावा देने की आपकी कोशिशें न केवल क्षेत्रीय शांति के लिए बल्कि ग्लोबल शांति के लिए भी बहुत जरूरी हैं। हम इस दिशा में एक साथ मजबूती से आगे बढ़ते रहेंगे। हम अपने आपसी सहयोग के बाकी सभी पहलुओं को और मजबूत करेंगे।

हमारे देशों के बीच एक मजबूत पार्टनरशिप- किंग अब्दुल्ला

पीएम मोदी की जवाबों की सुनने के बाद किंग अब्दुल्ला ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि यह विजिट हमारे दोनों देशों के बीच दशकों की दोस्ती, आपसी सम्मान और अच्छे सहयोग को दिखाता है। हमारे देशों के बीच एक मजबूत पार्टनरशिप है और हम अपने लोगों की खुशहाली को आगे बढ़ाने की एक जैसी इच्छा रखते हैं। और इतने सालों में, हमारा सहयोग कई सेक्टर में बढ़ा है। आपकी आज की विजिट इंडस्ट्री, ICT, फार्मास्यूटिकल्स, एग्रीकल्चर, एनर्जी और हमारे लोगों के लिए आपसी फायदे वाले कई और अच्छे फील्ड में आर्थिक सहयोग के नए रास्ते बनाने का एक जरूरी मौका देती है।